राष्ट्रीय

उप चुनाव: ममता बनर्जी और प्रियंका टिबड़ेवाल सहित दूसरे उम्मीदवारों की किस्मत हुई ईवीएम में बंद,3 अक्टूबर को उठेगा पर्दा

Spread the love

कोलकाता:कोलकाता की हाई प्रोफाइल भवानीपुर विधानसभा सीट और मुर्शिदाबाद की जंगीपुर व शमशेरगंज विधानसभा सीटों पर गुरुवार को छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हुआ. शाम पांच बजे के आंकड़ों के मुताबिक भवानीपुर में 53.32-फीसद और जंगीपुर व शमशेरगंज में क्रमश 76.12 फीसद मतदान हुआ.हाई प्रोफाइल भवानीपुर विधानसभा सीट और मुर्शिदाबाद की जंगीपुर व शमशेरगंज विधानसभा सीटों पर गुरुवार को छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हुआ. शाम पांच बजे के आंकड़ों के मुताबिक भवानीपुर में 53.32-फीसद और जंगीपुर व शमशेरगंज में क्रमश: 76.12 व 78.60 फीसद वोट पड़े।तीनों विधानसभा केंद्रों के विभिन्न बूथों पर शाम 6.30 बजे के बाद भी मतदाताओं की कतार लगी थी इसलिए वोट प्रतिशत बढ़ना लाजिमी है.मतगणना 3 अक्टूबर को होगी. भवानीपुर में मतदान की गति बाकी दोनों सीटों की तुलना में काफी धीमी रही । सूबे में कुछ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में यहां 61.79 फीसद वोट पड़े थे जबकि 2016 के विधानसभा चुनाव में जंगीपुर में 83.82 व शमशेरगंज में 81.92 फीसद मतदान हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *