समाचार

दुर्गापुर में जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन,30 ने किया रक्तदान

Spread the love

Durgapur,खास बात इंडिया: दुर्गापुर में एक सामाजिक संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्था की पदाधिकारी नंदिता घोष के पुत्र अनिकेत के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया। उपस्थित थे शर्मिष्ठा चंद,सुदेशना सरकार,सोना मंडल पियाली दे आदि।बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह के चेयरमैन संजय सिन्हा,निदेशक मनोहर गुप्ता,केशव आचार्य तथा अभिजीत दास भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।30 लोगों ने रक्तदान किया।दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल के ब्लड बैंक के अधिकारियों के सहयोग से यह आयोजन किया गया।