बड़ी खबर

मंत्रणा:विभिन्न चैंबर के प्रतिनिधियों के साथ डी एम ने की बैठक,कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी अरुण कुमार ने मंगलवार को विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, की एक जिसमे व्यवसायियों की समस्याओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई.गारमेंट क्लस्टर पर बात की है.व्यवसायियों ने कहा कि गारमेंट्स क्लस्टर बनाया जाए,ताकि सिलाई कढ़ाई से जुड़ी महिलाओं की वस्तुएं जिले से बाहर जा सकें.नए रोजगार की संभावना भी काफी हद तक बढ़ेगी.प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाएं बनाईं हैं.अगर इस परियोजना पर भी काम किया जाए तो आने वाले समय में इससे काफी लोगों को रोजगार मिलेगा. यही एकमात्र तरीका है जिससे इस जिले की आर्थिक समस्याओं का निपटारा हो सके. जिले में नए उद्योग लगाने के सवाल पर कहा कि अभी इसपर चर्चा चल रही है । उम्मीद है जल्द ही इस दिशा में भी सार्थक काम होगा । वहीं बिल्डिंग प्लान पर कहा गया कि एडीडीए और पंचायत के अधिकारियों के साथ वार्तालाप चल रही है .वहीं दूसरी ओर आज पश्चिम बर्धमान के जिला शासक अरूण प्रसाद से आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल एवं सचिव शम्भु नाथ झा ने मिलकर गुलाब चक्रवात के कारण हुई बाजार क्षेत्र के दुकानदारों की क्षति की सुची सौंपी . ज्ञात हो कि मंत्रियों द्वारा सुची बनाने की जिम्मेवारी आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स को दिया गया था . जिसे बनाकर वे मंत्री जावेद खान एवं मंत्री मलय घटक को भेज चुकें हैं एवं आज दुर्गापूजा की छुट्टी के बाद जिला शासक के हाथों सुची सौंपे । जिला शासक ने उसी वक्त सम्बन्धित विभाग को सुची भेजने का निर्देश दिया . चेम्बर अध्यक्ष एवं सचिव ने जिला शासक को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापन किया .उन्होंने कहा कि बताते हुए बहुत ही दुखः हो रहा है कि पिछले 29 सितंबर को गुलाब साइक्लोन के वजह से जो भीषण बरसात हुई थी . उसके वजह से आसनसोल के खासकर बाजार क्षेत्र के व्यवसायियों को बहुत ही ज्यादा क्षति हुई थी . दुर्गा पूजा के वजह से सभी व्यवसायियों ने ज्यादा stock किया हुआ था . इस वजह से इनलोंगों की रीढ़ ही टूट गई है. इन लोगों के दुखः दर्द को बांटने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री जावेद खान एवं कानून मंत्री मलय घटक के साथ आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी भी हमसभी के साथ बाजार क्षेत्र का हालात देखने के लिए गए थे .मंत्रियों ने मर्माहत होकर भरी बाजार में आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स को बरसात के वजह से क्षति हुई दुकानदारों का एक सूची बनाकर सरकार को सौंपने का निर्देश दिया था . जिसे आज हमलोग मंत्रियों के निर्देशानुसार आपको ये list सौंप रहें हैं एवं आपसे अनुरोध है कि इस पर उचित कार्यवाही करने की कोशिश करें.लगभग दो घंटे तक चली इस इस बैठक पर जिलाधिकारी ने सकारात्मक इशारे किए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *