बड़ी खबर

त्रिवेणी देवी भलोटिया कॉलेज में मना योगा दिवस

Spread the love

दुर्गापुर:नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर त्रिवेणी देवी भालोटिया महाविद्यालय के एन सी सी एवं एनएसएस विभाग की ओर से आज 21 जून 2023 को योग दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का आरंभ सम्मानीय प्राचार्य महोदय के सम्बोधनीय भाषण से हुआ । एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. गणेश रजक ने योग के महत्व पर चर्चा की । एनएसएस ऑफिसर डॉ.आशीष गोराय ने भी योग के संदर्भ में अपनी बात रखी ।इस कार्यक्रम में रानीगंज शहर के दो जाने-माने योग प्रशिक्षक माननीय निताई गौराई जी एवं माननीय अशोक दत्त जी भी उपस्थित थे। दोनों प्रशिक्षकों ने कई आसनों एवं प्राणायाम को मंच पर प्रस्तुत किया ।दोनों विभाग के कैडेट आज के योग प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए ।