दुर्गापुर: अपने दो दिवसीय ईस्टर्न कोलफ़ील्डस लिमिटेड के दौरे के दूसरे दिन आज कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री, प्रल्हाद जोशी ईसीएल के सोनपुर बाजारी क्षेत्र के अन्तर्गत सोनपुर बाजारी प्रोजेक्ट के व्यू पॉइंट पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया । उनके साथ, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के अपर सचिव एम. नागराजू भी उपस्थित थे । इस दौरान उन्होंने पूरे प्रोजेक्ट का व्यू पॉइंट से निरीक्षण किया, साथ ही अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए । इसके पश्चात कोयला मंत्री ने सोनपुर बाजारी क्षेत्र में 12.0 MTY का साइलो तथा सीएचपी का उद्घाटन भी किया, इससे कंपनी की कोयला लोडिंग क्षमता में इजाफा होगा साथ ही कोयला उत्पादन और प्रेषण से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को भी कम किया जा सकेगा ।इसके पश्चात, माननीय कोयला मंत्री, झाँझरा क्षेत्र के अन्तर्गत भूमिगत कोयला खदान, झाँझरा प्रोजेक्ट पहुंचे जहां झाँझरा क्षेत्र द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान उन्होंने झाँझरा प्रोजेक्ट, भूमिगत कोयला खदान का निरीक्षण किया जो की भूमि से करीब 225 मीटर गहरी खदान है, इसकी वार्षिक कोयला उत्पादन क्षमता 3.5 MT की है ।ज्ञात हो प्रल्हाद जोशी प्रथम ऐसे कोयला मंत्री है जिन्होंने भारत की अधिकत्तम कोयला उत्पादन करने वाली भूमिगत खदान, झाँझरा प्रोजेक्ट भूमिगत खदान के अंदर जाकर कोयला खदान का निरीक्षण किया और कोयला कामगारों व अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया है ।इस दौरान उन्होंने झाँझरा विस्तार परियोजना (5.0MTY), भूमिगत कोयला खदान भी देश को समर्पित की । इसके पश्चात झाँझरा प्रोजेक्ट के प्रांगण में माननीय कोयला मंत्री जी के कर कमलों द्वारा पौधरोपण भी किया ।उपरोक्त अवसर पर, कोल इंडिया के चेयरमैन श्री प्रमोद अग्रवाल, ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए पी पंडा, निदेशक(तकनीकी) जे पी गुप्ता, निदेशक(वित्त) मो. अंजार आलम, निदेशक(कार्मिक) आहूति स्वाईं, मुख्य सतर्कता अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा के अलावा ईसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, विभिन्न क्षेत्रों के महाप्रबंधक, अधिकारीगण, यूनियन पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे ।दो दिवसीय ईस्टर्न कोलफ़ील्डस लिमिटेड के दौरे के दौरान कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री, प्रल्हाद जोशी जी ने 2022-23 के दौरान ईसीएल द्वारा 50 MT वार्षिक कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने पर जोर दिया, और देश की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने के लिए कोयला उत्पादन और प्रेषण बढ़ाने के निर्देश दिए।अपने ईसीएल दौरे के समापन के अवसर पर उन्होंने कंपनी की बेहतरी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
Related Articles
आसनसोल:गोली कांड में जयदेव मंडल की हुई पेशी;पुनः हिरासत में भेजे गए
Spread the loveआसनसोल:दिनेश गोराई के ऊपर गोली चलाने के आरोप में कोयला व्यवसाई जयदेव मंडल को बुधवार सीआईडी ने जिला अदालत में पेश किया l जंहा सीआईडी के वकील ने 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी l जज ने दोनों पक्षो को सुनाने के बाद जयदेव मंडल को 4 दिनों की हिरासत में […]
आसनसोल नगर निगम चुनाव:वामफ्रंट ने दिखाया हौसला,जारी की उम्मीदवारों की फेहरिस्त
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।गुरुवार को वाम मोर्चे ने अपने 78 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।शहर के अपकार गार्डन स्थित माकपा कार्यालय में माकपा नेता वंश गोपाल चौधरी,गौरांग चटर्जी और भाकपा नेता राम चंद्र सिंह ने पत्रकारों के समक्ष लिस्ट जारी की और कहा कि […]
आसनसोल चैंबर के सचिव शंभू झा ने की डीआईसी के महाप्रबंधक से मुलाकात
Spread the loveदुर्गापुर,खास बात इंडिया:आज दुर्गापुर डी आई सी जीएम एस विश्वास के साथ आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सचिव शम्भु नाथ झा ने बैठक की । सचिव शम्भु नाथ झा ने बताया एम एस एम ई विभाग के द्वारा मिलने वाली सरकारी सहुलियतो पर विशेष चर्चा हुई एवं आसनसोल क्षेत्र के धर्मा मौजा में जो […]