बड़ी खबर

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को उसके भाई के सुपुर्द किया

Spread the love

रानीगंज,खास बात इंडिया:मानसिक रूप से विक्षिप्त एक 28 वर्षीय महिला जयसब खातून उर्फ तुहिना भटकती हुई रानीगंज के निमचा आ गई,लिहाजा निम चौकी पुलिस ने उसे सुरक्षा प्रदान करते हुए अपने कस्टडी में रखा और आज आसनसोल एस डी एम के जरिए निम चौकी प्रभारी रंजित बिस्वास ने उस महिला के उसके भाई चांद मोहम्मद को सौंप दिया।महिला मालदा जिले के इंग्लिश बाजार इलाके की रहने वाली है।

रिपोर्ट:लाल बनर्जी