राष्ट्रीय

रांची: बरबेंदिया पुल के निर्माण की मांग पर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने किया आंदोलन

Spread the love

रांची/निरसा,ख़ास बात इंडिया,मलय गोप की रिपोर्ट:निरसा बराकर नदी पर अवस्थित कोयलांचल को संथाल से जोड़ने वाला बरबेंदिया पुल का निर्माण अविलंब चालू कराने को लेकर निरसा विधायक श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता विधानसभा द्वार के समक्ष धरना दी,, विधायक जी ने कहा बरबेंदिया पुल का निर्माण कराने के लिए विधानसभा में बराबर सवाल उठाती आ रही हैं।बरबेंदिया स्थित बराकर नदी पर पुल का निर्माण होने से धनबाद से जामताड़ा से दूरी लगभग 17 किलोमीटर कम हो जाएगी.साथ ही दुमका समेत देवघर जाने वाले लोगों को भी राहत मिलेगीी. एवं प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिल पाएगा,ग्रामीण विकास मंत्री झारखंड सरकार आलमगीर आलम जी धरना देने के क्रम में निरसा विधायक श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता जी से आकर मिले और सकारात्मक आश्वासन देते हुए, धरने को समाप्त करवाया.बरबेंदिया पुल का निर्माण कार्य जल्द चालू करवाने के आश्वासन के बाद विधायक जी धरना समाप्त किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *