कोलकाता:फिल्म एक्ट्रेस और टीमएसी की पूर्व सांसद मुनमुन सेन के साउथ कोलकाता स्थित घर में 15 व्यक्तिों का एक समूह घुस गया और उन्होंने घर में मौजूद स्टॉफ के साथ मारपीट शुरू कर दी.इस सिलसिले में कोलकाता पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा है.बालीगंज में मुनमुन का एक फ्लैट है, जिसमें 15 लोग कथित तौर पर अचानक घुस गए और उन्होंने वहां मौजूद तीन लोगों को मारना शुरू कर दिया. मुनमुन ने पुलिस को बुलाया तो वे लोग भाग निकले.पुलिस में शिकायत हुई तो 4 लोगों को पड़ा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिर वे घर में क्यों घुसे? मारपीट क्यों की? उनका इरादा क्या था? इन चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.मुनमुन सेन बांग्ला फिल्मों का बड़ा नाम है. उनकी मां सुचित्रा सेन भी महान अभिनेत्री थीं। मुनमुन ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। उनकी बेटी रिया और राइमा सेन भी अभिनेत्रियां हैं.2014 में मुनमुन ने तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा था और वे जीत गई थीं. 2019 के चुनाव में वे भाजपा के बाबुल सुप्रियो से चुनाव हार गई थीं.( वेब दुनिया)

покупка аккаунтов маркетплейс аккаунтов
account trading platform https://buy-accounts-shop.pro
buy pre-made account https://buy-accounts.live