राष्ट्रीय

श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का दो दिवसीय 13 वां महोत्सव धूम-धाम के साथ हुआ सम्पन्न

Spread the love

आसनसोल,खास बात इंडिया: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी में श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का दो दिवसीय 13वा महोत्सव धूम-धाम के साथ संपन हुआ। श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का आयोजन पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पधारे श्री श्याम बाल मंडल के सैकड़ों श्याम भक्तो के द्वारा किया गया। दो दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन रींगस से खाटू श्याम जी के लिए भव्य निशान शोभायात्रा का आयोजन किया गया खाटूश्याम जी स्थित श्री श्याम बगीची में कीर्तन का आयोजन किया गया।अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के भव्य आयोजन के बारे में अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के मीडिया प्रभारी आकाश शर्मा उर्फ रोशन ने बताया कि श्री श्याम अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के द्वारा हम सभी श्याम प्रेमी मिलकर भारतवर्ष के अलग-अलग श्री श्याम मंदिरों के साथ ही विदेश के श्याम मंदिर में जा कर बाबा श्याम का गुणगान किया गया है। बाबा श्याम की कृपा से श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का दो दिवसीय 13वा महोत्सव धूम-धाम के साथ संपन्न हुआ। श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का 13वा महोत्सव खाटू धाम में 26 से 28 मई तक के दो दिवसीय भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए आसनसोल से करीब 300 लोगों का एक जत्था खाटू श्याम जी पहुंचे। साथ ही देश कई राज्यों से भी श्याम प्रेमियों की टोलियां खाटूश्यामजी पहुंची। खाटू श्याम जी के भक्त शिरोमणि श्यामलीन श्री आलू सिंह जी महाराज के पड़पौत्र व निज मंदिर पुजारी श्री श्याम सिंह जी चौहान के पावन सानिध्य में श्री श्याम बगीची के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का समापन धूम-धाम के साथ हुआ।श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के सदस्यों,मनीष घेड़िया,श्याम सिंह जी चौहान के द्वारा कई भजन प्रवाहको, विशिष्ठ अतिथियो के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का बीड़ा उठाने वाले प्रमुख सदस्य अनूप चोखानी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।इस दौरान बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार,छप्पन भोग,पान भोग,सवामणी, किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम गणेश वंदना गा कर कीर्तन प्रारम्भ किया। श्याम सिंह जी चौहान ने बाबा के अनेक अरदास वाले भजनों प्रस्तुति की साथ ही अनेक भजन प्रवाहकों के अनेक भजनो व धमाल की प्रस्तुति पर श्याम भक्त भावविभोर होकर झूम उठे।श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के विनोद अग्रवाल,आशीष केडिया, गोपाल अग्रवाल,अंकित अग्रवाल सुमित सुल्तानिया,जय किशन अग्रवाल,निथिल अग्रवाल,रोहित चौधरी,रौनक अग्रवाल,विकास गुप्ता, अंकित अग्रवाल,चिंटू अग्रवाल, पिंटू पंडित, सहित संस्था के सभी सदस्यो ने अहम भूमिका निभाई।

One Reply to “श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का दो दिवसीय 13 वां महोत्सव धूम-धाम के साथ हुआ सम्पन्न

  1. best site to buy priligy valproic fish tapes praziquantel wormer POSCO said in a regulatory filing that it had agreed tocancel the project with the government of southern Karnatakastate because of delays in receiving iron ore mining rights andopposition from residents which had held back land acquisition

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *