गोमिया,ख़ास बात इंडिया (विजय साव की रिपोर्ट):प्यार में पागल हजारीबाग के युवक और बीटीपीएस की युवती में जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. हालांकि स्थानीय लोगों ने बेसुध पड़े युवक युवती को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया हैै. वहीं इसकी सूचना गोमिया थाना पुलिस को भी दे दी हैै.युवक युवती के पास कई प्रेम पत्र भी बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक बोकारो थर्मल जनता नगर की रहने वाली 19 वर्षीय युवती और हजारीबाग इचाक का रहने वाला 20 वर्षीय युवक आपस में प्रेम करते हैं. युवक सुबह 6 बजे बोकारो थर्मल पहुंचकर युवती को फोन कर बुलाया और दोनों छिलका पुल के पास जाकर कीटनाशक दवाई खाकर आत्महत्या करने का प्रयास कियाा. लेकिन लोगों की तत्परता से इन लोगों को जल्द अस्पताल पहुंचा दिया गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक इससे पूर्व दोनों युवक युवती घर से फरार हो चुके हैं.इस मामले में बोकारो थर्मल और इचाक थाने में मामला भी दर्ज किया गया है. फिलहाल अस्पताल में युवती की माँ पहुँच चुकी है.दोनों अलग अलग जाती से होने के करण परिवार वाले इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे.
