प्रादेशिक

करमाटांड़ के साइबर अपराधी के घर पड़ा छापा,एक गिरफ्तार14 लाख नगद,,8 मोबाइल,18 सीम कार्ड बरामद

Spread the love
  • जामताड़ा, ख़ास बात इंडिया,गौतम ठाकुर की रिपोर्ट : साइबर अपराधी के घर छापा एक गिरफ्तार एक फरार, 14 लाख नगद, 8 मोबाइल, 18 सिम कार्ड, 4 पास बुक, 4 ए टी एम बरामद . गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी में राजस्थान पुलिस व जामताड़ा के पुलिस के वरिये पदाधिकारियों के निर्देश साइबर पुलिस की टीम बनाकर पर छापेमारी किया गया. कलाम अंसारी नामक युवक के घर में छपेमारी किया गया जिसमें कलीम अंसारी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। फरार हुवे अभियुक्त कलीम अंसारी को पुलिस तलाश कर रही है. वहीं छपेमारी के क्रम में विकास मंडल को गिरफ्तार किया गया हैै.कलीम अंसारी के कमरे से 14 लाख तीन हजार 9 सौ रुपये नगद बरामद हुआ है। साथ ही मोबाइल सेट 8, मोबाइल सिम कार्ड 18, बैंक पास बुक 4, ए टी एम कार्ड चार बरामद हुआ है। जामताड़ा साइबर थाना में संथाल परगना के डी आई जी सुदर्शन मंडल ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुवे कहा की राजस्थान की पुलिस के द्वारा जानकारी दिया गया कि उनके यहां से किसी अफसर का रुपय बैंक खाता से निकाला गया है.हमलोगों ने एक टीम गठित कर पिंडारी कलीम अंसारी के घर में छपेमारी किया गया कलीम अंसारी मोके से फरार हो गया उनके घर से 14 लाख तीन हजार 9 सौ रुपये नगद बरामद हुआ है जो अभी तक कि साइबर क्राइम में सबसे ज्यादा रकम की बरामदगी हुई है. वहीं विकास मंडल को गिरफ्तार किया गया है. जो भी इस ठगी में शामिल है उनको जल्द गिरफ्तार की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *