कुल्टी,ख़ास बात इंडिया: खाा पश्चिम बंगालकुल्टी बोरो कार्यालय में आज सी पी एम पार्टी के तरफ से एक डुपुटेशन दिया गया डुपुटेशन में कहा गया की नगर निगम चुनाओ जलदसे जल्द कराया जाए सबको डिजिटल राशन कार्ड देना होगा और कुल्टी में बहुत जगह में पानी का कनेक्शन अभी भी नहीं हुआ उसको किया जाए नेयामतपुर से मिठाई जाने का रास्ता को बनाया जाय अगर ये सब नही हुआ तो आने वाले दिनों में सीपीएम के तरफ से एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा मौके पर मौजूद थे सी पी एम के वरिष्ठ नेता सुजीत भट्टाचार्जी उज्जोल मंडल प्रिया सरकार के साथ काफी नेता कार्यकर्ता मौजूद थेे.
