प्रादेशिक

मुंगेरी कलाकार मिलन समारोह का आयोजन 24 को मुंगेर में होगा

Spread the love

जमालपुर,( जमालपुर से लौटकर पारो शैवलिनी की रिपोर्ट ):रंगमंच, लोककला,व ललित कलाओं को समर्पित एक अखिल भारतीय संस्था है संस्कार भारती। हमारी संस्कृति — हमारी पहचान का आह्वान करने वाली इस संस्था के मुंगेर ईकाई के जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया, आगामी 24 दिसंबर को मुंगेर में मुंगेरी कलाकार मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रातः नौ बजे से शाम पांच बजे तक मुंगेर में आयोजित होगा।आगे की जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष ने कहा, इस आयोजन में पन्द्रह से पैंतीस वर्ष के युवा कलाकार कला की विभिन्न विधाओं यथा संगीत में गायन व वादन, साहित्य, नाट्य, नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला, रंगोली के साथ यू ट्यूबर,सोशल मीडिया इंफलुएंसर, शार्ट फिल्म मेकर आदि के कलाकारों की प्रतिभा से रुबरू कराया जाएगा।