जमालपुर,( जमालपुर से लौटकर पारो शैवलिनी की रिपोर्ट ):रंगमंच, लोककला,व ललित कलाओं को समर्पित एक अखिल भारतीय संस्था है संस्कार भारती। हमारी संस्कृति — हमारी पहचान का आह्वान करने वाली इस संस्था के मुंगेर ईकाई के जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया, आगामी 24 दिसंबर को मुंगेर में मुंगेरी कलाकार मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रातः नौ बजे से शाम पांच बजे तक मुंगेर में आयोजित होगा।आगे की जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष ने कहा, इस आयोजन में पन्द्रह से पैंतीस वर्ष के युवा कलाकार कला की विभिन्न विधाओं यथा संगीत में गायन व वादन, साहित्य, नाट्य, नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला, रंगोली के साथ यू ट्यूबर,सोशल मीडिया इंफलुएंसर, शार्ट फिल्म मेकर आदि के कलाकारों की प्रतिभा से रुबरू कराया जाएगा।
Related Articles
भागलपुर::एन.टी.पी.सी. प्रबंधन के साथ डी.एम. ने की बैठक
Spread the love भागलपुर, 15 फरवरी 2024, को डॉ नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में भागलपुर एवं कहलगांव में सुविधा विस्तार को लेकर एन.टी.पी.सी. प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक में एन.टी.पी.सी. प्रबंधन ने बताया कि भागलपुर के लिए डिजिटल लाईब्रेरी पर तेजी से काम किया जा रहा है, […]
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाए के लिए नगर निगम को ज्ञापन
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:माकपा की तरफ से आज वरिष्ठ माकपा नेता तापस कवि के नेतृत्व मे आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी को एक ज्ञापन सौंपा गया . इसके जरिए आसनसोल के रेलपार के स्वास्थ्य केंद्र की सेवायो को बेहतर बनाने गाड़ुई नदी की साफ सफाई सड़को की मरम्मत और […]
दुमका में भीषण सड़क हादसा; वाहन में फंसा चालक
Spread the loveदुमका:दुमका जिला के दलाही आसनसोल मुख्य मार्ग में एकपी ट्रक और पिकअप वैन में सीधी टक्कर हो गया,जिसमें पिलपवेन चालक वाहन में फंस गया है,फिलहाल मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा चालक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।वही खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन मौके पर नही पहुँचा है।जानकारी के अनुसार […]