समाचार

इस प्रतिकूल परिस्थिति में विद्यार्थियों की मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी :अरुण भरतिया

Spread the love

रानीगंज,ख़ास बात इंडिया: के कारण पिछले लंबे समय से स्कूल कालेज आदि बंद है.इससे सबसे ज्यादा तकलीफ गरीब तबके के बच्चों को हो रही हैै. इन्ही परेशानीयो को दुर करने के लिए
आज रानीगंज के बरदही क्षेत्र के करीब 110 गरीब बच्चों के बीच भारत विकास परिषद रानीगंज शाखा ,सामाजिक संगठन प्रयास और फ्रेंड्स क्लब की तरफ से बैग और लेखन सामग्री का वितरण कीया गया .इस संदर्भ मे भारत विकास परिषद के सचिव अरुण भरतिया ने कहा कि आज फ्रेंड्स क्लब और स्वेच्छासेवी संगठन प्रयास की तरफ से 110 गरीब बच्चों के बीच बैग और लेखन सामग्री सहित मास्क का भी वितरण कीया गया . साथ ही बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए हमेशा मास्क पहनने की सलाह दी गयी . उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण स्कुल बंद है ऐसे मे प्रयास के सदस्यों द्वारा इस क्षेत्र के बच्चों को हर शाम मुफ्त शिक्षा दी जा रही है.उन्होंने बताया कि इनकी यह कोशिश आगे भी जारी रहेगीी. इस अरुण भरतिया के अलावा भरत विकास परिषद के अध्यक्ष संजय बर्नवाल और पवन बाजोरिया सहित रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष प्रदीप बजोरिया समाज सेवी कैलाश मोदी चंदन केसरी प्रयास ग्रुप के पिंटु गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *