कुल्टी,ख़ास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट:गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद कुल्टी थाना व नियामतपुर चौकी की पुलिस ने नियामतपुर इस्को रोड स्थित एक निर्माण फ्लैट (आसिफ अंसारी उर्फ छोटू, मोहम्मद मुस्ताक उर्फ अहमद, दानिस अंसारी) से संयुक्त अभियान चलाया.पुलिस ने मोहम्मद तौसीफ उर्फ राहुल (आसनसोल), मोहम्मद अकबर उर्फ जॉनी नाम के 5 युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 21 किलो गांजा बरामद किया है.पुलिस सूत्रों ने बताया कि बंदियों को आज आसनसोल जिला न्यायालय ले जाया गया, जांच के उद्देश्य से उन्हें पुलिस हिरासत में लेने के लिए अदालत में एक आवेदन दिया जाएगा.
