जेके नगर/रानीगंज:निमचा तृणमूल कांग्रेस की ओर से आसनसोल दक्षिण के रानीगंज में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष विधान उपाध्याय, जमुरिया विधायक हरे राम सिंह, प्रदेश सचिव शिव दासन दासू, रानीगंज पंचायत समिति अध्यक्ष बिनोद नुनिया, पंचायत समिति उपाध्यक्ष देव मिश्रा, ग्रामीण युवा अध्यक्ष संदीप मुखर्जी समेत अन्य नेता मौजूद थे. जिलाध्यक्ष विधान उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने 2021 के विधानसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए आसनसोल दक्षिण के लोगों और जमीनी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। जिलाध्यक्ष ने नीमचा बूथ कार्यकर्ताओं का स्वागत किया.उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग भाजपा छोड़कर जमीनी स्तर पर शामिल होना चाहते हैं, वे अब ऐसा नहीं करेंगे.जमुरिया विधायक हरे राम सिंह. उन्होंने कहा कि नीमचा कोलियरी क्षेत्र में जमीनी संगठन मजबूत है। और केकेएससी, एक और भी मजबूत कोलियरी श्रमिक संगठन. शिव दासन दाशु ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2021 की विधानसभा इस बार तृणमूल सरकार बनाने पर विचार कर रही है। कई लोगों ने उनके लिए भाजपा के रजिस्टर में अपना नाम लिखा था. अगर तृणमूल नहीं आती है तो मैं कह रहा था कि जिस दर से ममता बनर्जी ने काम किया है उसी दर से वोट देंगे और 2021 में फिर से तृणमूल की सरकार बनाएंगे. यह मेरा दृढ़ विश्वास था. अब वे बात करते हैं। पूरे कार्यक्रम का संचालन अर्जुन सिंह व उनके स्टाफ ने किया.
