बड़ी खबर

आसनसोल:भाजपा उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया ने पर्चा भरा,जीत के प्रति आश्वस्त

Spread the love

आसनसोल:आसनसोल लोकसभा केंद्र से चुनाव के लिए आज भाजपा प्रत्याशी एस एस अहलूवालिया ने भी अपना नामांकन भर दिया। एस एस अहलूवालिया के साथ नामांकन जमा करने पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार, जिला भाजपा अध्यक्ष बप्पा चटर्जी उपस्थित थे। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक भी जिला शासक दफ्तर तक पहुंचे। सीमा के बाहर अन्य कार्यकर्ता तथा समर्थकों को प्रशासन द्वारा रोक दिया गया । इसके बाद नियम अनुसार चार साथियों के साथ सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया नामांकन केंद्र पहुंचे। यहां पर उन्होंने जिलाशासक एस पोन्नाबलम को अपना नामांकन पत्र जमा किया। नामांकन जमा करने के बाद सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने पत्रकारों से बात की उन्होंने कहा कि आज उन्होंने आसनसोल लोकसभा केंद्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन जमा कर दिया। उन्होंने समर्थन उनके साथ रहेगा क्योंकि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो काम हुआ है। उसे देखते हुए लोगों का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने कहा कि यह व्यक्तियों के बीच लड़ाई नहीं है। यह विचारधाराओं की लड़ाई है एक तरफ भाजपा के विचारधारा है जो सबके लिए न्याय की बात करती है। लेकिन तुष्टिकरण के खिलाफ है। वहीं दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस है शासन काल में यहां पर तमाम घोटाले हुए हैं। शिक्षा मंत्री सहित कई मंत्री जेल में है। टीएमसी नेताओं के घरों से उनकी महिला मित्रों के घरों से करोड़ों रुपए बरामद हो रहे हैं। इसलिए अब जनता को यह तय करना है कि वह किस तरह का बंगाल चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कल भी कोलकाता हाई कोर्ट का एक आदेश आया था। जिसमें पैसे लेकर जिन नियुक्तियों को किया गया था उनको रद्द कर दिया गया। वही शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा पिछले दो सालों में आसनसोल में उनके द्वारा सांसद के तौर पर काफी काम किए जाने के दावे पर सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने कहा कि यह जनता तय करेगी कि उन्होंने सच में काम किया है या नहीं। उन्होंने कहा कि जब वह बर्दवान दुर्गापुर केंद्र से सांसद थे। तब उन्होंने अपने सांसद निधि के सारे 17 करोड रुपए खर्च किए थे। बल्कि उनके पहले के जो दो सांसद थे और जिन्होंने अपने कोटे के पैसे पूरी तरह से खर्च नहीं किए थे। उन पैसों का भी उन्होंने सदुपयोग करते हुए कई परियोजना शुरू की थी। उन्होंने दावा किया कि पिछले लोकसभा में बंगाल से सांसद निधि का सबसे ज्यादा पैसा खर्च करने वाले वह सांसद थे। उन्होंने कहा कि वह कोई ज्योतिषी नहीं है कि वह कह सके कि चुनाव के नतीजे क्या होंगे। लेकिन लोगों के चेहरे पढ़कर उनको जो लग रहा है। उससे वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की जीत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *