बड़ी खबर

दिव्यांगों ने किया डिप्टी मेयर वसीमुल हक सहित विशिष्ट जनों का सम्मान

Spread the love

आसनसोल:विकलांगों से जुड़ी संस्था शीतला हैंडिकैप्ड वेलफेयर सोसायटी की ओर से शहर के रेलपार इलाके में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसके तहत कुछ विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया।ज्ञात हो कि इस मौके पर शहर के डिप्टी मेयर वसीमुल हक का खास स्वागत किया गया और उनका सम्मान किया गया।डिप्टी मेयर बनने के बाद इस संस्था के सदस्यों ने पहली बार उनका स्वागत किया।उन्होंने इसके लिए संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मीडिया पर्सनैलिटी और समाज सेवी संजय सिन्हा सहित वरिष्ठ पत्रकार वजीउद्दीन जमाल,कमाल सिद्दीकी,शायर यासीन शाकिब,मोहम्मद मुख्तार को भी उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया।संजय सिन्हा ने कहा कि समाज में बेहतर काम करने वालों को सम्मान मिलना मिलना चाहिए।इससे मोटिवेशन मिलता है।संस्था के संचालक सलीम शहजादा उर्फ पप्पू ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।