नियामतपुर: फागुन शुक्ला एकादशी एवं द्वादशी के पावन अवसर पर श्री श्याम एवं दादी मंदिर का दो दिवसीय रंग रंगीला फागुन महोत्सव शनिवार की देर शाम धूम धाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम एकादशी के पावन अवसर पर भव्य निशान शोभायात्रा का आयोजन किया गया था इस अवसर पर श्याम बाबा एवं दादी जी के दरबार को रथ में बैठा कर भव्य श्रृंगार कर झांकी निकाली गई थी।शीतला मंदिर के प्रांगण में 251 निशानों की विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात निशान शोभायात्रा निकाली गई इस दौरान रंग-बिरंगे निशानो से पूरा नियामतपुर रंग रंगीला एवं बाबा श्याम के जयकारों से श्याममय में हो गया था। निशान शोभायात्रा के दौरान महिलाओं एवं पुरुषों, बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी श्याम भक्त ढप एवं चंग के धुनों और भजनों पर नाचते झूमते, गुलाल खेलते हुऐ और नगर भ्रमण करते हुए श्री श्याम एवं दादी मंदिर पहुंच कर सभी निशान को बाबा श्याम के श्री चरणों में अर्पित किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगे रोशनीयो एवं फूलों से सजा आ गया था साथ ही बाबा श्याम को अनेक प्रकार के रंग बिरंगे फूलों से सजा गया था वहीं देर शाम मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया थाइस अवसर पर प्रयागराज से आई भजन गायिका पूजा केसरवानी ने बाबा श्याम के अनेक भजनों से भाव विभोर कर दिया इस दौरान धनबाद, निरसा, चिरकुंडा, बराकर, कुल्टी, आसनसोल, रानीगंज, जमुरिया, आसपास के सभी श्याम भक्तों देर रात तक मंदिर परिसर में भजनों का आनंद लिया इस अवसर पर बाबा श्याम के भंडारे का आयोजन किया गया था।वही दूसरे दिन फागुन शुक्ला द्वादशी के अवसर पर श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया था पाठ वाचक अनूप चोखानी के द्वारा संगीतमय अखंड ज्योति पाठ किया गया जिसमे 251 सुहागन महिलाओं ने बाबा श्याम का अखंड ज्योति पाठ किया। इसी के साथ श्री श्याम एवं दादी मंदिर का दो दिवसीय फागुन महोत्सव का समापन हुआ।फागुन महोत्सव को सफल बनाने में अरुण शंघाई, संदीप डोकानिया, पिंटू अग्रवाल, वेद प्रकाश अग्रवाल, विक्रम डोकानिया, धनराज अग्रवाल, राकेश बंसल, विशाल शर्मा, अंकित अग्रवाल, जय किशन अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई।
Related Articles
आसनसोल मंडल ने संविधान दिवस मनाया,प्रस्तावना का शपथ दिलाया गया
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में आज संविधान दिवस मनाया गया। परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने भारत के संविधान दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल में इस मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच भारत के संविधान की प्रस्तावना का शपथ दिलाया। इस शपथ ग्रहण समारोह में […]
आसनसोल में सेफ ड्राइव, सेव लाइफ की पांचवीं वर्षगांठ पर निकली जागरूकता रैली
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पुरे प्रदेश मे सड़क पर यातायात को सुरक्षित करने के मकसद से सेफ ड्राईव सेव लाईफ नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गयी थी.आज उस योजना की पांचवी वर्षगांठ की पूर्वसंध्या के अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से एक […]
बर्नपुर:अमरेंद्र प्रसाद की पुत्री की सगाई में शरीक हुए संजय सिन्हा, दीं शुभकामनाएं
Spread the loveबर्नपुर:आसनसोल कोर्ट के लॉ क्लर्क अमरेंद्र प्रसाद की बेटी अर्चना की सगाई संतोष के साथ हुई।सगाई में मीडिया पर्सनैलिटी एवं सोशल एक्टिविस्ट संजय सिन्हा भी पहुंचे और दोनो को मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दीं।संजय सिन्हा का अमरेंद्र प्रसाद ने उत्तरीय और बैच पहनाकर स्वागत किया।संजय सिन्हा के साथ उनके टीम मेंबर्स सुजाता आचार्य, […]