बड़ी खबर

श्री श्याम एवं दादी मंदिर का दो दिवसीय रंग रंगीला फागुन महोत्सव धूमधाम के साथ हुआ संपन्न

Spread the love

नियामतपुर: फागुन शुक्ला एकादशी एवं द्वादशी के पावन अवसर पर श्री श्याम एवं दादी मंदिर का दो दिवसीय रंग रंगीला फागुन महोत्सव शनिवार की देर शाम धूम धाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम एकादशी के पावन अवसर पर भव्य निशान शोभायात्रा का आयोजन किया गया था इस अवसर पर श्याम बाबा एवं दादी जी के दरबार को रथ में बैठा कर भव्य श्रृंगार कर झांकी निकाली गई थी।शीतला मंदिर के प्रांगण में 251 निशानों की विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात निशान शोभायात्रा निकाली गई इस दौरान रंग-बिरंगे निशानो से पूरा नियामतपुर रंग रंगीला एवं बाबा श्याम के जयकारों से श्याममय में हो गया था। निशान शोभायात्रा के दौरान महिलाओं एवं पुरुषों, बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी श्याम भक्त ढप एवं चंग के धुनों और भजनों पर नाचते झूमते, गुलाल खेलते हुऐ और नगर भ्रमण करते हुए श्री श्याम एवं दादी मंदिर पहुंच कर सभी निशान को बाबा श्याम के श्री चरणों में अर्पित किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगे रोशनीयो एवं फूलों से सजा आ गया था साथ ही बाबा श्याम को अनेक प्रकार के रंग बिरंगे फूलों से सजा गया था वहीं देर शाम मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया थाइस अवसर पर प्रयागराज से आई भजन गायिका पूजा केसरवानी ने बाबा श्याम के अनेक भजनों से भाव विभोर कर दिया इस दौरान धनबाद, निरसा, चिरकुंडा, बराकर, कुल्टी, आसनसोल, रानीगंज, जमुरिया, आसपास के सभी श्याम भक्तों देर रात तक मंदिर परिसर में भजनों का आनंद लिया इस अवसर पर बाबा श्याम के भंडारे का आयोजन किया गया था।वही दूसरे दिन फागुन शुक्ला द्वादशी के अवसर पर श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया था पाठ वाचक अनूप चोखानी के द्वारा संगीतमय अखंड ज्योति पाठ किया गया जिसमे 251 सुहागन महिलाओं ने बाबा श्याम का अखंड ज्योति पाठ किया। इसी के साथ श्री श्याम एवं दादी मंदिर का दो दिवसीय फागुन महोत्सव का समापन हुआ।फागुन महोत्सव को सफल बनाने में अरुण शंघाई, संदीप डोकानिया, पिंटू अग्रवाल, वेद प्रकाश अग्रवाल, विक्रम डोकानिया, धनराज अग्रवाल, राकेश बंसल, विशाल शर्मा, अंकित अग्रवाल, जय किशन अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *