अंडाल, ख़ास बात इंडिया,नवाब सिद्दीकी की रिपोर्ट:अंडाल ट्रैफिक पुलिस और अंडाल खाना के नेतृत्व में ने सेव ड्राइव सेफ लाइफ कार्यक्रम का आयोजन किया। अंडल पुलिस ट्रैफिक द्वारा सेव लाइफ सेव ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के दौरान लोगों के लिए फ्री आई चेक अप और फ्री वैक्सीनेशन का भी प्रोग्राम किया गया और साथ ही साथ लोगों को जागरूक किया गया जागरूकता अभियान चलाया गया | इस दौरान लोगो को ट्राफिक के प्रति लोगो को जागरूक किया गया इस मौके पर अंडाल के वीडियो सुदीप्तो विश्वास अंडाल थाना के उसी शांतनु अधिकारी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक कमिश्नर आनंद् राय उपस्थित थे।
