आसनसोल:पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी आनंद पारीक को पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांत मारवाड़ी युवा मंच की नई कमेटी में प्रांतीय राजनीतिक चेतना फोरम का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है ।इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के पूर्व अध्यक्ष श्री सुदीप अग्रवाल ने हमें बताया की पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांत मारवाड़ी युवा मंच के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मोहित जी अग्रवाल (इस्लामपुर)ने राजनीतिक चेतना फोरम का गठन किया है जिसके अंतर्गत खुशबू मित्तल (पार्षद सिलीगुड़ी) को इस कमेटी का चेयरमैन तथा आनंद पारीक को इस कमेटी का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया। वहीं दूसरी ओर इस कमेटी में युवा संजय अग्रवाल एवंम युवा राकेश माधौगरिया को इस कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है इस अवसर पर दक्षिण बंगाल की सभी शाखाओं ने आनंद पारीक के वाइस चेयरमैन बनने की खुशी में उनको ढेर सारी शुभकामनाएं दी।ज्ञातव्य अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय कार्यकारिणी मैं रह चुके आनंद पारीक ने लंबे समय से मारवाड़ी युवा मंच के माध्यम से शिल्पांचल के विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाई है। सिलपंचल के राजनीतिक स्तर में अपने सामाजिक कार्यों के द्वारा उनकी छवि अच्छी मानी जाती है। प्रांतीय कोषाध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने अपना सफल कार्यकाल पूरा किया है।आशा है कि इस सिलपंचल में युवा राजनीतिक चेतना फोरम का गठन होने से युवा साथियों को राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ने एवं साथ जोड़ने का एक अच्छा अवसर बनेगा। इस अवसर पर आसनसोल मारवाड़ी समाज के श्री जगदीश प्रसाद केडिया अरुण शर्मा नरेश अग्रवाल युवा मंच के अभिषेक केडिया श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सीताराम जी बगड़िया सचिव श्री दीपक तोदी आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
Related Articles
आजाद हिन्द फौज संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न
Spread the loveगोमिया,खास बात इंडिया,विजय कुमार साव की रिपोर्ट:सुभाष चौक होसिर मे आजाद हिन्द फौज संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न, आगामी 23 जनवरी को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा नेताजी की जयंती।जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड अंतर्गत 20Jan को एक बैठक समिति के अध्यक्ष उमेश राम की अध्यक्षता में हुई ।जिसमें मुख्य […]
बराकर:सावन महीने की बारिश ने किया हाल,बेहाल
Spread the loveबराकर :सावन मास की बारिश ने निचले भूभाग पर रहने वाले लोगों का हाल बेहाल कर दिया है । लोगों के घर वर्षा के पानी में डूब रहे हैं । उन इलाकों में बाढ़ जैसी हालात उत्पन्न हो गई है । वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से पीड़ित लोगों को पानी वाले इलाके […]
पश्चिम बंगाल:ममता बनर्जी ने की घोषणा,अगले सप्ताह बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान
Spread the loveकोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि ‘भीषण’ लू की स्थिति के मद्देनजर राज्य में अगले सप्ताह सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बच्चे स्कूल से लौटने के बाद सिरदर्द और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में […]