आसनसोल:पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी आनंद पारीक को पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांत मारवाड़ी युवा मंच की नई कमेटी में प्रांतीय राजनीतिक चेतना फोरम का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है ।इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के पूर्व अध्यक्ष श्री सुदीप अग्रवाल ने हमें बताया की पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांत मारवाड़ी युवा मंच के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मोहित जी अग्रवाल (इस्लामपुर)ने राजनीतिक चेतना फोरम का गठन किया है जिसके अंतर्गत खुशबू मित्तल (पार्षद सिलीगुड़ी) को इस कमेटी का चेयरमैन तथा आनंद पारीक को इस कमेटी का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया। वहीं दूसरी ओर इस कमेटी में युवा संजय अग्रवाल एवंम युवा राकेश माधौगरिया को इस कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है इस अवसर पर दक्षिण बंगाल की सभी शाखाओं ने आनंद पारीक के वाइस चेयरमैन बनने की खुशी में उनको ढेर सारी शुभकामनाएं दी।ज्ञातव्य अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय कार्यकारिणी मैं रह चुके आनंद पारीक ने लंबे समय से मारवाड़ी युवा मंच के माध्यम से शिल्पांचल के विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाई है। सिलपंचल के राजनीतिक स्तर में अपने सामाजिक कार्यों के द्वारा उनकी छवि अच्छी मानी जाती है। प्रांतीय कोषाध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने अपना सफल कार्यकाल पूरा किया है।आशा है कि इस सिलपंचल में युवा राजनीतिक चेतना फोरम का गठन होने से युवा साथियों को राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ने एवं साथ जोड़ने का एक अच्छा अवसर बनेगा। इस अवसर पर आसनसोल मारवाड़ी समाज के श्री जगदीश प्रसाद केडिया अरुण शर्मा नरेश अग्रवाल युवा मंच के अभिषेक केडिया श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सीताराम जी बगड़िया सचिव श्री दीपक तोदी आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
Related Articles
लंबे इंतजार के बाद आसनसोल को मिले 10 बोरो चेयरमैन
Spread the loveआसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के बोरो चेयरमैन का चुनाव आज संपन्न हुआ। इसके साथ ही एक साल बाद आखिरकार नगरनिगम को बोरो चेयरमैन मिल गये। ज्ञात हो कि टीएमसी पार्षदों की बैठक में मेयर बिधान उपाध्याय सभी दस बोरो चेयरमैन के लिए टीएमसी के प्रत्याशियों की घोषणा की थी। आज सभी निर्विरोध निर्वाचित […]
रेलवे लाइनों पर अनावश्यक रूप से आवाजाही करके अपने आप को खतरे में न डालें
Spread the loveआसनसोल, 7 मार्च, 2024 : समपारों पर ट्रेन की चपेट में आने या मोबाइल फोन पर बात करते समय रेलवे ट्रैक से गुजरने के कारण मौत की दुःखद घटनाएं अक्सर एक मानवीय कहानी के रूप में सामने आ रही हैं। ये सब समपारों पर लापरवाही से आवाजाही करने या संरक्षा मानदंडों का उल्लंघन […]
भागलपुर:समाज में रह रहे लोगों ने अपराधियों के खिलाफ कसी कमर, हत्याकांड में फरार डीजे को धर दबोचा
Spread the loveभागलपुर :हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार रोड पर कुछ दिन पूर्व अपराधियों ने कपड़ा फेयरी दार मोहम्मद सन्नी को गोली मारकर हत्या कर दी थी मृतक युवक के परिजन द्वारा डीजे अपराधियों का नाम बताया गया था जानकारी के मुताबिक अपराधी मृतक युवक के घर आकर परिजनों को मारने की धमकी दे […]