आसनसोल:डी वी सी के रिटायर्ड मुख्य अभियंता अशोक कुमार जैन को सिविल सोसायटी के उल्लेखनीय कार्य करने के लिए दिल्ली में सम्मानित किया गय है। रविवार को एपीजे एडुकेशन और इंडियन सोशल रिस्पोंसिबिलिटी नेटवर्क द्वारा आयोजित सी-20 समाजशाला कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान दिया गया। एक बेहतर समाज और दुनिया बनाने के लिए सिविल सोसायटी के सदस्यों के बीच जागरुकता पैदा करने एवं एक-दूसरे के प्रति निस्वार्थ प्रेम के उध्देश्य से किए गए कार्यों के लिए यह सम्मान दिया जाता है। गौरतलब है कि श्री जैन एक विख्यात आर टी आई कार्यकर्ता हैं। अब तक वे विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं में की जा रही अनियमितताओं के संबंध में दो हजार से अधिक आर टी आई आवेदन कर चुके हैं।इस कामयाबी पर उनके शुभचिंतक उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं।
