आसनसोल: उम्मीद वेलफेयर फॉउंडेशन के सदस्य नौशाद अंसारी शिल्पांचल के जाने माने समाजसेवी है, संस्था के द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों को बखूबी निभाते हुए अपनी सेवा दे रहें है, बता दें की नौशाद अपने सेवा में रक्त की समस्या से परेशान लोगों का हर संभव मदद करते हैं।नौशाद खुद अपना A पॉजिटिव रक्त 17 वां बार रक्त दान कर चुके हैं। धनबाद एनजीओ रक्तमित्र के संस्थापक रक्तमित्र विक्रम बर्नवाल के नेतृत्व में एक रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी के रुद्रा फाउंडेशन के संस्थापक राधेश्याम, उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य नौशाद अंसारी, आसनसोल के रक्तमित्र शिवम भगत उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान उम्मीद वेलफेयर फॉउंडेशन के सदस्य नौशाद अंसारी को गोल्ड मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।राधेश्याम ने कहा रक्तदान ही महादान हैं। उम्मीद वेलफेयर फॉउंडेशन के सदस्य शेखर राजनीवाल ने नौशाद को बधाई दिया और कहा कि रक्तदान के लिए बड़ी संख्या में युवाओं को बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए ताकि रक्त की कमी से किसी को अपनी जान गवानी ना पड़े।
Related Articles
श्याम भक्तों ने किया श्याम बाबा को निशान अर्पित;जय श्री श्याम के नारे गूंजे
Spread the loveसीतारामपुर:कुल्टी विधानसभा अंतर्गत राधानगर हनुमान मंदिर से सोमवार को प्रातः काल 6.30 बजे शुक्ल पक्ष निर्जला एकादशी के पावन बेला पर श्री श्याम सेवा मंडल द्वारा निशान यात्रा श्री श्याम मंदिर नियामतपुर पदयात्रा के साथ श्याम बाबा के जयकारों के साथ महिला भक्तगण बच्चे और पुरुष वर्ग नाचते गाते प्रभु के भक्ति में […]
सालानपुर पुलिस स्टेशन की ओर से मना नशा विरोधी दिवस
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की पहल पर और सालनपुर पुलिस स्टेशन की तरफ से नशा विरोधी दिवस मनाया गया .इस दिन को रूपनारायणपुर वैकल्पिक नाटक निशान-नेशा ना नाटक द्वारा मनाया जाता है, जहां आम आदमी को बताया जाता है कि कैसे एक परिवार ड्रग्स के साथ समाप्त होता है । ड्रग्स […]
मदद की गुहार:वार्ड पार्षदों ने मेयर से की मुलाकात;बदहाली की तरफ दिलाया ध्यान
Spread the loveआसनसोल:आसनसोल के रेल पार इलाके के विभिन्न वार्ड के पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में रास्तों की बदहाल दशा को लेकर आज मेयर से मुलाकात की और अपने-अपने वार्ड में रास्तों की मरम्मत के लिए मेयर से अनुरोध किया l आज मेयर से मुलाकात करने वालों में 30 नंबर वार्ड पार्षद गोपा राय, 29 […]