बराकर: आसनसोल रेल मंडल के बराकर रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य राजू यादव के नेतृत्व मे स्टेशन मैनेजर मदन गोपाल केशरी से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत किया । इस संबंध में बराकर रेलवे स्टेशन के सलाहकार समिति के सदस्य राजू यादव ने बताया कि बुधवार को बराकर रेलवे स्टेशन मैनेजर श्री केसरी जी से औपचारिकता मुलाकात की गई । इस दौरान बराकर रेलवे स्टेशन से आम लोगों तथा यात्रियों को लेकर हो रही कई असुविधाओं पर भी बातचीत हुई । उन्होंने कहा कि कुल्टी विधायक के प्रयास से बराकर रेलवे स्टेशन के सीढ़ी के समीप लगाने के लिए लिफ्ट पास हो गया है । जिससे वृद्ध यात्रियों दिव्यांगों तथा आम जनों को भी काफी सहयोग मिलेगा । क्योंकि अभी वर्तमान में जो सीढ़ी है । जिसकी सहायता से यात्री प्लेटफार्म पर जाते हैं । उसकी ऊंचाई काफी अधिक है । जिस कारण चढ़ने उतरने के दौरान लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । वहीं उन्होंने कहा कि मनबडिया बलतोडिया सारदा पल्ली ,मद्रासी पाड़ा , रेलवे कलोनी जमाली मोहल्ला आदि अन्य इलाकों मे जाने वाले लोग इस रेलवे पैदल पुल का उपयोग करते थे ।
Related Articles
रानीगंज पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली
Spread the loveरानीगंज,ख़ास बात इंडिया:विश्व नशा विरोधी दिवस के अवसर पर आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन विभिन्न थानो की तरफ से जागरुकता रैलीयां निकाली गयी .इसी क्रम मे आज रानीगंज थाना सहित आमरासोता नीमचा पंजाबी मोड़ बल्लभपुर फांड़ि की तरफ से जागरुकता रैली निकाली गई . इसमे इन सभी थानो और फांड़ियो के […]
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों को दिशा निर्देश
Spread the loveभागलपुरख़ास बात इंडिया: मतदाता सूची प्रेक्षक सह आयुक्त,भागलपुर प्रमंडल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल से संबंधित जिलो के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण:2020 से संबंधित विभिन्न मुद्दो की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिए गए।विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान:2022 अंतर्गत दावा एवं आपति संबंधी आवेदन दिनांक:30/11/2021 तक प्राप्त […]
निष्क्रिय हालत में पड़ा है मार्शल पंप,जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Spread the love आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के कुल्टी विधानसभा अध्यक्ष टिंकू वर्मा ने आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 18,19 में हेवी सब मार्सल पंप 6 महीने चलने के बाद से ही निष्क्रिय हालत में पड़े रहने को लेकर आसनसोल DM कार्यालय स्थित ए.डी.डी.ए. अध्यक्ष को लिखित ज्ञापन दिया गया। इस दौरान […]