गोमिया,ख़ास बात इंडिया: थाना क्षेत्र अंतर्गत काल्पनिक नाम (सोनी कुमारी) ने बीते वर्ष 20 जनवरी 2020 को सुसाइड नोट लिखकर अपने घर के कमरे में फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी लीला समाप्त कर ली थी. युवती ने एक सुसाइड नोट लिखा था कि उसका प्रेमी मोनु कुमार उसकी फोटो को वायरल कर दिया है जिस कारण वह अपनी जान दे रही है.इस घटना से आहत युवती के पिता ने गोमिया थाना में लिखित आवेदन देकर उक्त युवक मोनू कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.इस संबंध में गोमिया थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक अहमद अली खान ने बताया कि मोनू कुमार, पिता चंदेश्वर राउत, ग्राम -डोभी, जिला- गया (बिहार) का रहने वाला है.गोमिया में ही अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया था। जैसे ही इसकी सूचना गोमिया थाना को मिली। 25 सितंबर की मध्य रात्रि कार्रवाई करते हुए अहमद अली खान ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले आई और बताया की कांड संख्या 6/20 धारा 306 का मामला दर्ज किया गया था.इस आलोक में युवक को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया गया.इस कार्य में अवर निरीक्षक विशेश्वर महतो, पु०नि० यमुना प्रसाद सशस्त्र बल के साथ मौजूद थे.

Тут можно преобрести взломостойкие сейфы купить сейф металлический взломостойкий
Тут можно преобрести модели сейфов сейф