समाचार

553 प्रकाश उत्सव गुरु नानक साहिब जी का गुरु मर्यादा के अनुसार उखड़ा में संपन्न: सुरजीत सिंह मक्कड़

Spread the love

आसनसोल:बृहस्पतिवार के दिन सिलपंचल के उखड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से जगतगुरु श्री गुरु नानक साहिब जी के 553 प्रकाश उत्सव को बड़ी ही गुरु मर्यादा श्रद्धा के साथ उखड़ा गुरुद्वारा प्रांगण में मनाया गया कार्यक्रम में इलाके की सिख संगत ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया उखड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सतपाल सिंह के साथ करनैल सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में जमशेदपुर से गुरदीप सिंह निक्कू कीर्तनी जत्था कीर्तन करने के लिए बुलाया गया था जिसने गुरु नानक साहिब जी के शब्द गुरबाणी से संगतो को मंत्र मुग्ध किया , गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन के प्रचारक ने गुरु नानक साहिब जी के जीवन के बारे में गुरबाणी के माध्यम से संगत को अवगत कराया । इस कार्यक्रम में आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी विशेष रुप से पहुंची थी आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर सुरजीत सिंह मक्कड़ बताया कि गुरु नानक साहिब जी के 553 में प्रकाश उत्सव को समर्पित संस्था की तरफ से अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है आज उखड़ा गुरुद्वारा में भी यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है यहां पर आने वाले कार्यक्रमों के बारे में संतो को अवगत कराया गया है 3 तारीख को रानीगंज बाजार गुरुद्वारा में अमृत संचार का कार्यक्रम होगा जिनको भी खंडे पाटेकर अमृत चकना है वह स्थानिक गुरुद्वारे में अपना नाम लिखवा सकते हैं 4 तारीख को रानीगंज बाजार बाजार गुरुद्वारा की तरफ से गुरु तेग बहादुर शहीदी को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है वहीं पर हमारी संस्था की तरफ से स्वास्थ्य शिविर जांच का आयोजन किया जा रहा है

आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सह सिख वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य सलाहकार तरसेम सिंह ने कहा 2 दिसंबर को गोविंद नगर गुरुद्वारा प्रांगण में संस्था की तरफ से सिख अनंत का राज सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा उसके साथ आने वाले समय में संस्था की तरफ से और भी कार्यक्रम किए जाएंगे । उखरा गुरुद्वारा के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आसनसोल सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी के सुरजीत सिंह मक्कड़ तरसेम सिंह सरवन सिंह हरदेव सिंह गुरनीत कौर बैंक ऑफ़ बड़ौदा उखड़ा ब्रांच की मैनेजर के साथ अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया।