नई दिल्ली:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दीं.इन शीर्ष नेताओं ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील भी की. राष्ट्रपति भवन द्वारा किए गए एक ट्वीट के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद ने कहा- सभी देशवासियों को ईद मुबारक। राष्ट्रपति ने कहा- ईद-उज-जुहा प्रेम, त्याग और बलिदान की भावना के प्रति आदर व्यक्त करने और समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर कार्य करने का त्योहार है. आइए, हम कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाते हुए समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम करने का संकल्प लें.उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी मंगलवार को ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई देते हुए कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाने का आग्रह किया. अपने संदेश में नायडू ने कहा कि ईद-उल-अजहा बलिदान का त्योहार है और यह ईश्वर के प्रति समर्पण का उदाहरण है। नायडू ने लोगों से सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए ईद-उल-अजहा मनाने का आग्रह किया तथा कहा कि यह ईद-उल-अजहा हमारे जीवन में शांति, सद्भाव और खुशी लाए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं देते लिखा कि ईद मुबारक! ईद-उल-अजहा की हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिन सामूहिक सहानुभूति, सद्भाव और सेवा में समावेश की भावना को आगे बढ़ाए. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी लोगों को ईद-उल-अजहा के मौके पर अपने आवास पर नमाज अदा की और देश के लोगों और पूरी दुनिया की मानवता के अच्छे स्वास्थ्य और सलामती की दुआ की.कोरोना के कारण इस साल बकरीद की सामूहिक नमाज नहीं हुई. जामा मस्जिद के इमाम ने कहा कि कोविड गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए हमने सामान्य नमाज का समय रद्द कर दिया। भीड़ से बचने के लिए यहां भोर में ही नमाज अदा की गई थी.
Related Articles
ईसीएल में कंपनी स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन
Spread the loveआसनसोल:ईसीएल मुख्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में दिनांक 03.06.2023 को कंपनी स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए पी पंडा की अध्यक्षता में किया गया। ईसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों से सम्बंधित विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया। साथ ही बैठक में ईसीएल के विभिन्न […]
पंचायतीराज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने ईसीएल प्रबंधन के साथ की समीक्षा बैठक
Spread the loveआसनसोल:आज दिनांक 07.06.2023 को माननीय पंचायतीराज राज्य मंत्री, भारत सरकार कपिल मोरेश्वर पाटिल दुर्गापुर में ईसीएल प्रबंधन से मिलें, जहां ईसीएल के सिविल विभाग के विभगाध्यक्ष अभय कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ उनका हार्दिक स्वागत किया ।इसके उपरांत, माननीय राज्य मंत्री महोदय ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ईसीएल में चल रही सीएसआर […]
आधुनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से सुरक्षा कर्मियों को सशक्त बनाता ईसीएल
Spread the loveआसनसोल:ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के दिशेरगढ़ क्लब में सुरक्षा कर्मियों के समग्र विकास हेतु आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 23 मई को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम दिनांक 18-19 मई, 2023 तथा 22-23 मई, 2023 को दो बैचों में आयोजित किया गया था। अपने कर्मचारियों और परिसंपत्तियों की सुरक्षा के प्रति अटूट […]