धनबाद:गुरुवार को जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल के 18 वर्ष से अधिक उम्र के दिव्यांग बच्चों द्वारा दीपावली के लिए निर्मित दीपक, कलश, फ्लोटिंग कैंडल, डेकोरेटिव आइटम्स, ड्राई फ्रूट्स ट्रे, तोरण , वन्दनवार आदि का स्टॉल MPL में लगाया गया। जिसका उद्घाटन MPL के अधिकारियों के द्वारा किया गया। सभी ने बहुत ही उत्साहित हो कर बच्चों द्वारा निर्मित सामग्री की खरीददारी कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को आत्म निर्भर बनाने के क्रम में स्वावलंबी बनाने हेतु पहला कदम स्कूल का इस प्रयास की सभी आगन्तुको ने प्रशंशा की। पहला कदम परिवार ने MPL के दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित सामग्री के स्टॉल हेतु सहयोग बदल सहृदय आभार प्रकट किया।