आसनसोल : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और आसनसोल नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अशोक सामंत का निधन आसनसोल के बर्नपुर रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में हो गया है। उनके निधन पर शिल्पांचल के राजनीति जगत में शोक का माहौल है। अशोक सामंत आसनसोल नगर पालिका के भूतपूर्व चेयरमैन होने के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के संस्थापक भी थे।उनके निधन पर राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, एडीडीए चेयरमैन सह रानीगंज विधायक तापस बनर्जी, प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू, टीएमसी जिलाध्यक्ष सह पांडवेश्वर विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी उपमेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, दिव्येंदु भगत, प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी के महासचिव संजय सिन्हा,शिक्षक नेता अशोक रूद्र, मुकेश झा, मनोज यादव,, बबीता दास, भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, उद्योगपति विजय शर्मा, विशिष्ट समाजसेवी व्यवसाई कृष्णा प्रसाद, सीपीएम के पार्थ मुखर्जी, फोसबेकी के महासचिव सचिन राय, क्रेडाई के बिनोद गुप्ता, आसनसोल चैंबर के नरेश अग्रवाल, कोलफील्ड टिंबर एसोसिएशन के संजय तिवारी आदि ने शोक जताया।वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।

Hey! Thhis is kimd oof offf tooic buut I need slme
guidance freom ann established blog. Is iit
had to sett uup yor ownn blog? I’m not vry techincal butt I ccan figure
things out predtty quick. I’m thinking about makung my
own butt I’m not suree where tto begin. Do yyou have anny poiints oor suggestions?
Appreciatge it