समाचार

रानीगंज के जर्जर इमारतों का जायजा लिया नगर निगम के बोरो प्रभारी पूर्ण शशि रॉय ने

Spread the love

रानीगंज,ख़ास बात इंडिया,जाहिद अनवर की रिपोर्ट: नगर निगम की तरफ से पुराने जर्जर मकानो को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है .इसी क्रम मे आज रानीगंज बोरो दो के प्रभारी पुर्णशशि राय षष्ठीगोरिया इलाके मे पंहुचे . यहां प्राचीन और जर्जर घरों का उन्होंने जायजा लीया. पुर्णशशि राय ने कहा कि जो घर काफी जर्जर हो गए हैं उनको अगर मकान मालिक नही तोड़ते तो आसनसोल नगर निगम द्वारा तोड़ दीया जाएगा । उन्होंने कहा कि निगम किसी भी कीमत पर जान का नुकसान होने नही देगी । उन्होंने बताया कि आज उन्होंने मकान मे रह रहे किराएदारो से बात की. किराएदार भी बोरो दो के इस पहल से खुश हैं.पुर्णशशि राय ने कहा कि जल्दी ही मकान मालिक के साथ बोरो दो की मध्यस्थता मे किराएदारो की एक बैठक की जाएगी. वहीं एक किराएदार मह शहाबुद्दीन खान ने कहा कि वह कई सालों से इस मकान मे रह रहे हैं . कई बार मकान मालिक को घर की मरम्मत के बारे मे कहा गया है मगर कोई फायदा नहीं हुआ .उन्होंने पुर्णशशि राय द्वारा आज जो कदम उठाया गया है उसपर खुशी जाहिर की .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *