Asansol,खास बात इंडिया: लायंस क्लब ऑफ आसनसोल यूथ और देवाशीष घटक फाउंडेशन की साझेदारी में आज रक्तदान शिविर लगाया गया।रेलपार के हाजी कदम रसूल हायर सेकंडरी स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान उपस्थित थे कानून और श्रम मंत्री मलय घटक,आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, भावी डिप्टी मेयर वसीमुल हक,पार्षद फंसाबी आलिया,आशा प्रसाद,उत्पल सिन्हा,कविता यादव आदि।सभी ने इस कार्य की सराहना की।लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।इस आयोजन में मोहम्मद इश्तियाक अख्तर, बरूण गोस्वामी,अली इमाम खान, अर्श खान आदि की भूमि अहम रही।
