आसनसोल :अरुण अरोड़ा, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने ट्रैक की स्थिति, संरक्षा पहलुओं/मदों, ट्रैक और स्टेशनों की सफाई तथा अन्य संबद्ध अनुरक्षण (रखरखाव) कार्यों की जांच करने के लिए पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर से खाना सेक्शन तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। श्री अरोड़ा के साथ परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक /आसनसोल के साथ-साथ पूर्व रेलवे मुख्यालय के नामित विभागाध्यक्ष और आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारीगण भी मौजूद थे।
