कुल्टी,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल दक्षिण बिधान सभा की भाजपा बिधायक अग्नि मित्रा पाल गुरुवार को कुल्टी के दौरे पर पहुची.जहा भाजपा मंडल तीन के अध्यक्ष अमित गोराई के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। इस दौरान संध्या कालीन बिधायक अग्नि मित्रा पाल ने नर्समुदा कोलियरी को पुनः चालू करने के लिए ईसीएल मुख्यालय में सीएमडी से मुलाकात की. जहा बिधायक के नेतृत्व में भाजपा मंडल तीन के अध्यक्ष सहित पंकज दास, धीरज गिरी ,दिनेश मोदी जयदीप दे मुख्य रूप से शामिल थे. इस दौरान बिधायक ने माग रखी कि नारसमुदा कोलियरी से जल्द जल निकासी की ब्यवस्था कर सामान्य स्थिति बहाल कर एक बार फिर से कोलियरी को प्रारम्भ किया जा सके। जिससे स्थानीय लोगो को लाभ मिल सके.मामले पर सीएमडी ने आश्वासन दिया कि हर हाल में कोलियरी से जल निकासी की ब्यवस्था कर कोलियरी को चालू किया जाएगा.
