गिरिडीह:गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा रविवार को खुद लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए सड़क पर उतरे। इन्होंने शहर के टावर चौक और अंबेडकर चौक पर अभियान चलाया। इन्होंने बिना हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाने वाले युवाओं को समझाते हुए कई चालकों के बीच हेलमेट का वितरण किया। इस दौरान एसपी श्री शर्मा के साथ साइबर डीएसपी संदीप सुमन, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी के साथ ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और जवान भी शामिल थे। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बाइक से गुजरने वाले युवक युवतियों को रोककर उन्हें माला पहनाने हुए यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। उन्होंने चालकों से कहा कि यह जिंदगी अनमोल है, इसकी रक्षा स्वयं करें। चालकों से इन्होंने हमेशा हेलमेट पहनकर घर से निकलने की बात कहीं और यातायात नियमों को नहीं तोड़ने की सलाह दी। इस दौरान एसपी ने परिवार के साथ गुजरते कुछ बाइक चालकों को पहनने के लिए हेलमेट दिया, तो कई लोगों को माला पहनाकर उनसे हेलमेट पहनने की भी अपील की। इधर, टॉवर चौक के पास एक युवक बाइक रोकने पर नगर थाना प्रभारी और पुलिस जवानों से उलझ गया। हालाकि नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने युवक को समझाने का प्रयास करते हुए कहा की वो सिर्फ माला पहन ले और ट्रेफिक नियम का पालन करें। इसके बाद भी युवक का रवैया वैसा का वैसा ही रहा। जिसे देखते हुए नगर थाना प्रभारी श्री चौधरी ने पुलिस जवानों को उस युवक को नगर थाना पहुंचाने का निर्देश दिया।
Related Articles
आसनसोल: डीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक,लोकसभा चुनाव पर हुई चर्चा
Spread the loveआसनसोल:बीते दो दिनों पहले चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता कर चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। कुल 7 चरणों में पुरे देश में चुनाव होंगे । आसनसोल में चौथे चरण में 13 मई को चुनाव होनेवाले हैं l चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता के बाद ही जिला शासक एस पोंन्नावलम ने […]
धनबाद:सांसद की सास के निधन से शोक,रागिनी सिंह ने व्यक्त की संवेदना
Spread the loveधनबाद:धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह की सास कुंती देवी के देहांत होने की सूचना उपरांत आज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह उनके आवास पहुंची एवं सांसद की धर्मपत्नी मीरा सिंह से मिलकर उन्हें अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। वही इस मौके पर सांसद पशुपति सिंह ,भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ,पूर्व […]
सिमुलतला स्टेशन पर सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन का प्रयोगात्मक ठहराव
Spread the loveआसनसोल,12मार्च,2024:रेल मंत्रालय ने आसनसोल मंडल के सिमुलतला स्टेशन पर 13105/13106 सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का प्रयोगात्मक आधार पर ठहराव का निर्णय लिया है। 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस (13.03.2024 को/से शुरू होने वाली यात्रा) 19:42 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचेगी और 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस (13.03.2024 को/से शुरू होने वाली यात्रा) 13.03.2024 को 19:01 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचेगी। अपनी यात्रा के दौरान उक्त ट्रेनें दोनों दिशाओं में सिमुलतला स्टेशन पर 02 (दो) मिनट के लिए रुकेगी। 00 Post Views: 12,769