बराकर: भारतीय जनता पार्टी कुल्टी मंडल की ओर से पूरे कुल्टी अंचल के चारो मंडल में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 122 वी जन्मजयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कुल्टी ब्लोक भाजपा के बिधायक डॉ अजय पोद्दार द्वारा हनुमान चढ़ाई स्थित अपने बिधान सभा कार्यालय में सर्व प्रथम डॉ मुखर्जी के तस्वीर पर माल्या अर्पण कर पार्टी का झंडा तोलण कर मनाया। वही बिधायक के नेतृत्व में विधानसभा कार्यालय में गरीब महिलाओं को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंती के अवशर पर नए वस्त्र प्रदान किया गया। वही बराकर प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र ओर कुमारडीह स्वस्थ केंद्र में मरीजों एव स्थानीय लोगो के बीच होर्लिक्स बिस्किट ओर फल का वितरण किया गया।
