समाचार

बराकर में नेत्र जांच शिविर लगाया गया,150 से ज्यादा लोगों ने कराई जांच

Spread the love

बराकर,ख़ास बात इंडिया:बराकर हनुमान चढ़ाई स्थित आशीर्वाद नरसिंग होम में रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गयाा. जहां डॉ0 सुप्रिया सिंह द्वारा 150 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की गई एवं उन्हें आंखों से संबंधित उचित सलाह दी गई. वहीं डॉ0 सुभाष कुमार साहू एवं डॉ0 सीएस सिंह की देख रेख में स्वस्थ्य से संबंधित अन्य बीमारियों का भी 40 से अधिक लोगो की जांच की गई। इस अवसर पर डॉ0 सुभाष कुमार साहू ने बताया कि आज की शिविर में आंखों की जांच पर ज्यादा फोकस दिया जा रहा। ऐसे कई लोग हैं जो अपनी आंखों की जांच नही करवा पाते हैं उनकी आंखों की जांच कर उन्हें बीमारी से संबंधित सलाह दी गई.उन्होंने कहा कि हमारे आशीर्वाद नरसिंह होम का उद्देश्य हैं कि कम खर्च में वो सभी सुविधाएं दी जा सके जो एक मरीज को जरूरत है। अस्पताल के फिरोज अंसारी ने बताया कि आज की शिविर में साधारण चिकित्सा शुगर से संबंधित चिकित्सा डॉ0 पी सरकार की देख रेख में हो रही है वही नेत्र जांच ऑय स्पेशलिस्ट डॉ0 सुप्रिया जी की देख रेख में हो रही है। डॉ0 पी सरकार ने बताया कि फिजिशियन चिकित्सा की बेस हैं। यहां सर से पाँउ तक जांच कर विमारियों का पता लगाया जाता हैै. शिविर को सफल बनाने में फिरोज अंसारी, कल्याण दास, मेडी क्लिनिक के निदेशक मिलन शर्मा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *