आसनसोल:मैथन ऐलॉज़ लिमिटेड ने पावर लिफ़्टर के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रायोजित किया है। ऐलॉज़ लिमिटेड द्वारा प्रायोजित खिलाड़ी के विषय में जानकारी देते हुए चेयरमैन सुभाष अग्रवाल ने बताया कि दो प्रतिभाशाली पावर लिफ़्टर खिलाड़ियों को प्रायोजित किया गया है। जिनके नाम अंशु सिंह और सीमा दत्ता चैटर्जी है। दत्ता और अंशु को 5 लाख की राशि दे कर प्रायोजित किया गया है। पश्चिम बर्धमान ज़िले के प्रतिभाशाली खिलाड़ी कॉमन वेल्थ चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे, जो न्यूजीलैंड के आकलांड में खेला जाएगा। सुभाष अग्रवाल ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में ये खिलाडी भारत का नाम रोशन करेंगे।
