मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि एक्ट्रेस की कार का एक्सीडेंट हो गया। हालांकि जब यह एक्सीडेंट हुआ तब नोरा फतेही कार में नहीं थीं। कार में केवल उनका ड्राइवर ही था। एक्सिडेंट के टाइम पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा संग अपने नए गाने ‘डांस मेरी रानी’ के प्रमोशनल इवेंट में थीं। हालांकि नोरा उसी कार से उस इवेंट में गई थीं। नोरा फतेही के ड्राइवर ने एक ऑटो को जोर से टक्कर मार दी, जिसे देखने के बाद बीच सड़क पर लोगों ने गाड़ी को घेर ड्राइवर का कॉलर पकड़ लिया। इस दौरान नोरा ने ऑटो चालक को 1000 रुपए दिए, जिसके बाद लोगों ने उन्हें जाने दिया। अच्छी बात ये है कि दोनों चालक बिल्कुल सुरक्षित हैं लेकिन वाहन निश्चित रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। नोरा की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना मंगलवार 21 दिसंबर की शाम 7 बजे की है। नोरा बिलकुल सुरक्षित है।
