भागलपुर,ख़ास बात इंडिया: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु संचालित विशेष टीकाकरण अभियान अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धियों की प्रखंडवार विस्तृत समीक्षा की गई एवम यथोचित दिशा निदेश दिए गए।समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान से अभी तक निर्धारित आयु वर्ग के लगभग 25 लाख व्यक्ति लाभान्वित हुए है।समीक्षात्मक बैठक के दौरान जानकारी दी गई की कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु क्रमशः 04/12/2021 एवं 14/12/2021 को पुनः विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन जिलांतर्गत चिन्हित स्थलों पर किया जायेगा। समीक्षा क्रम में प्रखंड यथा:नारायणपुर, बिहपुर,सुल्तानगंज,सन्हौला,रंगरा चौक,पीरपैंती, इस्माइलपुर,शाहकुंड,गोराडीह, सबौर,कहलगाँव,गोपालपुर,नाथनगर एवं नगरीय क्षेत्र जहाँ अनेको व्यक्ति,जिन्होने अभी तक द्वितीय खुराक का टीका अभी तक प्राप्त नही किया है,को निदेश दिया गया है कि उक्त वर्णित तिथियों को संबंधित व्यक्तियों को द्वितीय खुराक का टीका लेने हेतु प्रेरित करने के लिए ठोस व्यवस्था की जाए,साथ ही द्वितीय खुराक के संदर्भ में शेष लक्ष्य को आगामी विशेष टीकाकरण अभियान अर्थात 04/12/2021 के दौरान प्राप्त करने की दिशा में यथासभव प्रयास किया जाए।जीविका,आई०सी०डी०एस०,शिक्षा विभाग को दिनांक:04/12/2021 एवं 14/12/2021 को आयोजित होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान के क्रियान्वयन में प्रभावशाली भूमिका निर्वहन हेतु निदेशित किया गया है।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को निदेश दिया गया है कि उक्त वर्णित तिथियों को आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान निर्धारित आयु वर्ग के शेष छूटे हुए ब्यक्तियों का टीकाकरण कार्य सम्पन्न हो जाये,इस हेतु सशक्त कार्ययोजना अविलंब तैयार करे एवं टीकाकरण कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए।समीक्षा क्रम में संबंधित प्रखंड जहां अनेको व्यक्ति ने टीका का द्वितीय खुराक जो संक्रमण से बचाव हेतु नितांत आवश्यक है, नहीं लिया है, को निदेश दिया गया है कि ऐसे व्यक्तियो का टीकाकरण कार्य अविलंब सुनिश्चित की जाए।प्रभारी चिकिस्ता पदाधिकारियो, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को निर्धारित दायित्व के सम्यक निर्वहन की सख्त हिदायत दी गई है। वायरस के नवीन उत्परिवर्तन के फलस्वरुप कुछ देशों में कोविड:19 संक्रमण संबंधी मामलों में पुनः बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है,जिसको दृष्टि में रखते हुए एवम संभावित प्रसार पर नियंत्रण के दृष्टिकोण से स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त सतर्कता हेतु निदेशित किया गया है।सभी प्रभारी चिकिस्ता पदाधिकारियो को संक्रमण संबंधी जाँच कार्य (विशेषकर आर०टी०पी०सी०आर०) मे और तेज़ी लाने का निदेश दिया गया है।बैठक में उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,सिविल सर्जन सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
