समाचार

 जिला क्रियान्वयन ईकाई भागलपुर एवं सी एच पी आद्री पटना के संजुक्त तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन हुआ

Spread the love

भागलपुर,ख़ास बात इंडिया:जिला क्रियान्वयन ईकाई भागलपुर और सी एच पी आद्री पटना के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। ये कार्यशाला निजी अस्पतालों के मार्गदर्शन हेतु आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना पर प्रकाश डाला गया।इस कार्यशाला का उद्घाटन डा०उमेश शर्मा सिविल सर्जन द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा० शर्मा ने कहा कि,भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित आयुष्मान भारत योजना पूर्णतः गरीबों के लिए एक वरदान है।वैसे लोग जो बीमार होने पर पैसों के आभाव में अपना इलाज नहीं करा सकते हैं ।ऐसे लोग इस योजना का पूरा लाभ उठासकते है। अस्पताल से जुड़ने और कार्य में सहयोग के लिए जिला स्तरीय टीम हमेश तत्पर रहेगी। श्री अमिताभ सिंह प्रशासी पदाधिकारी,बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति पटना से संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना से जुड़ने का तरीका आसान है। पैकेज का मूल्य भी बाजार मूल्य के समान है।निजी अस्पताल भी इससे जुड़े और लाभार्थियों को लाभ दिलाने में मददगार हों। सी एच पी आद्री पटना के श्री यशवंत कुमार आजाद ने कहा कि इस कार्यशाला के तहत लोगो को इसकी बारीकियों को समझाएं और इस योजना का लाभ उठाने में लोगों की मदद करे।कार्यशाला के संचालन हेतु सौरभ मुखर्जी जिला कार्यक्रम समन्वयक,श्रीमत पूजा भारती जिला आई टी मैनेजर,डा०अरबिंद कुमार मेडिकल सलाहकार, सी एच पी आद्री ओमनाथ आई टी विशेषज्ञ, सी ए अभिनीत कुमार वित्त सलाहकार इत्यादि लोग द्वारा टीम संचालित होगा और इनकी निगरानी में टीम का कार्य चलेगा।शहर के प्रतिष्ठित डाक्टरों ने भी अपनी इक्षा जाहिर केरते हुआ इस योजना में जुड़ कर आम जनता को ये सेवा प्राप्त होने मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *