समाचार

23 बिहार बटालियन द्वारा स्वर्णिम विजय दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया

Spread the love

भागलपुर,ख़ास बात इंडिया: भारतीय फौज की ऐतिहासिक शौर्य गाथा स्वर्णिम विजय दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम है। जिसको लेकर 23 बिहार बटालियन के एनसीसी छात्र छात्राओं ने 1700 किलोमीटर की स्वर्णिम विजय साइक्लोथॉन को पूरा करने का निर्णय लिया । ये साइकिल यात्रा बिहार के सभी जिलों में एनसीसी की जो यूनिट है उन्हें छूती झगजोरती हुई अपनी इस स्वर्णिम विजय साइक्लोथॉन को पूरा करेंगे । स्वर्णिम विजय दिवस तथा आजादी का अमृत महोत्सव से जुड़े तथ्यों को अपने प्रभाव क्षेत्र वाले इलाकों में बताएंगे । साइकिल यात्रा के उपरांत भी इसकी चर्चा स्थानीय समुदाय में करने का संकल्प लिया जाएगा। इसके साथ-साथ एनसीसी उड़ान के बालिकाओं का एक दल स्वर्णिम विजय दिवस के स्वर्णिम सिर्फ से जुड़ी एक लघु नाटिका भी पूरे मार्ग में प्रदर्शित करेंगी तथा अपने विजय कथा का संदेश विभिन्न बाजारों चौक चौराहे विद्यालय महाविद्यालय में देकर जागरूक करेंगे भारतीय सेना के पराक्रम एवं शौर्य कथा के नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनमानस के पटल पर पुनः जीवित करेंगे । इस महासाइकिल जागरूकता अभियान जिससे 20 बालिका कैडेट है एवं 20 बालक कैडेट्स है साथ ही साथ संस्कृति जथा जिसमें 13 कैडेट्स मौजूद है पूरे 30 दिनों की यात्रा के बाद 19 दिसंबर को पटना समृद्धि का स्तंभ को लिए पहुंचेगी । पटना में 19 दिसंबर को आयोजित हाफ मैराथन जिसका आयोजन एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखंड द्वारा किया जा रहा है के मैराथन में शामिल होंगे । इस मौके पर एनसीसी उड़ान के अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि स्वर्णिम विजय वर्ष के उपलक्ष पर इस तरह की स्वर्णिम विजय साइक्लोट्रॉन का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है । एनसीसी उड़ान एवं एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखंड की ओर से कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ उन्होंने कहा कि साइक्लोथान बिहार के 9 अनुमंडल में अवस्थित सभी एनसीसी यूनिट का भ्रमण करेंगी तथा मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न शैक्षिक धार्मिक जगहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हमारे भारतीय सेना के शौर्य कथा का चित्रण करेंगे । इन कैडेटों के हौसले की यात्रा 1700 किलोमीटर की लंबी यात्रा पर निकल रहे हैं । बिहार में अवस्थित एनसीसी के चार ग्रुप में आया था पटना गया मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर के ग्रुप । उनको धन्यवाद दिया जाएगा जिन्होंने इस पूरी स्वर्णिम विजय साइक्लोथान में अहम भूमिका निभाई है । इस मौके पर भागलपुर एनसीसी के टीम पहुंचने के बाद भागलपुर के स्थानीय आईटीआई महिला कॉलेज में नुक्कड़ नाटक के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर एनसीसी के दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *