समाचार

38 नेताओं सहित तीन हजार भाजपा समर्थक तृणमूल में हुए शामिल

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:पश्चिम बंगाल में भाजपा टूट की कगार पर है.आज आसनसोल के रविन्द भवन में 38 भाजपा नेताओं सहित तीन हजार समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया.भाजपा नेता डॉक्टर देवाशीष सरकार और मदन मोहन चौबे सहित तीन हजार भाजपा समर्थक मंत्री मलय घटक का हाथ पकड़कर पार्टी में शामिल हो गए.इस मौके पर पार्टी नेता अभिजीत घटक,गुरुदास चटर्जी आदि भी उपस्थित थे.