समाचार

भागलपुर:वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई कार्यों की समीक्षा

Spread the love

भागलपुर,ख़ास बात इंडिया:शनिवार को प्रेम सिंह मीणा,प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर एवं मुंगेर प्रमण्डल से संबंधित जिलो के यातायात के सुगम प्रबंधन निमित कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई एवम यथोचित दिशा निदेश दिए गए।भागलपुर जिला समीक्षा क्रम में जानकारी दी गई कि जिलांतर्गत निम्नांकित स्थल यथा:डक्सन मोड़, मोड़,तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक एवम घंटाघर चौक,भोलानाथ पूल,कचहरी चौक से त्रिमूर्ति चौक, उल्टा पूल,रेलवे स्टेशन चौक से तातारपुर चौक,लोहिया पूल से गुड़ हट्टा चौक चिन्हित है जहां यातायात के सुगम प्रबंधन में सामान्यतः समस्या परिलक्षित होती है।चिन्हित स्थलों पर यातायात के सुगम प्रबंधन के निमित सड़क के चौड़ीकरण,सड़क के मध्य डिवाइडर निर्माण,कतिपय स्थलों पर अतिक्रमण हटाने एवं इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल संस्थापन,टैम्पू एवं अन्य वाहन स्टैंड हेतु स्थल चिन्हित करने एवं स्टैंड निर्माण आदि सुझाव/प्रस्ताव के संबंध में संबंधित विभागों को पूर्ब में अवगत कराया जा चुका है।समीक्षात्मक बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त महोदय ने चिन्हित स्थलों पर सुगम यातायात प्रबंधन के निमित प्रस्तावित कार्ययोजना की उपादेयता एवम प्रस्तावित कार्यो के पूर्ण होने की समय अवधि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की एवं निदेश दिया कि संबंधित विभागो से समनवय स्थापित करते हुए प्रस्तावित कार्यो के ससमय पूर्णता की दिशा में ठोश प्रयास किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *