पांडबेश्वर: वर्णवाल विकास संघ ने अपने बरनवाल धर्मशाला मैं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाया, जहां बरनवाल विकास संघ के सभी पदाधिकारी ने महाराजा अहिबरन जी के फोटो पे गुलाल लगाकर ओर माल्यार्पण करके उन्हे नमन किया। जिसमे बरनवाल विकास संघ के विशेष सलाहकार श्री मनोज गांगुली जी उपस्थित थे। अध्यक्ष श्री रमेश बरनवाल, सचिव सूरज बरनवाल, उपाधक्ष्य श्री राजेश बरनवाल, उपसचिव श्री करण बरनवाल, कोषाध्यक्ष मनीष बरनवाल, सुमित बरनवाल, संरक्षक त्रिवेणी बरनवाल, नरेश बरनवाल, प्रकाश बरनवाल, भोला बरनवाल, महेश बरनवाल, विकास बरनवाल, रघुबीर बरनवाल, बंटी बरनवाल,रौनक बरनवाल, आशीष, सुजीत, बीरेंद्र, मुकेश,पप्पू बरनवाल सभी ने अपनी भागीदारी निभाई। हमारे अधक्ष्य ने कहा पांडवेश्वर बरनवाल विकास संघ में सभी बरनवाल भाई का स्वागत है चाहे वो गरीब हो या अमीर हो हम सभी एक साथ मिलकर बरनवाल धर्मशाला का विकाश और समाज का विकाश करना चाहते हे। आपका हमारे संगठन में स्वागत है।इस समारोह में रंगारंग कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें कवि हास्य चुटकुला और मटकी फोड़ने का कार्यक्रम रखा गया था सभी लोगों ने बड़े ही जोश और उमंगों के साथ होली मिलन समारोह मनाया। जिसमे 300 लोगो ने भाग लिया तत्पश्चात दही का शरबत ,कटुक मसाला और लड्डू खाकर लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
Related Articles
गोमिया स्वास्थ्य केंद्र में अनुबंध कर्मी एवं सहिया का बेमियादी हड़ताल
Spread the loveगोमिया,ख़ास बात इंडिया:गोमिया प्रखंड अंतर्गत गोमिया स्वास्थ्य केंद्र मे में 22 नवंबर को चिकित्सा व्यवस्था चरमाती दिखी इससे स्वास्थ्य केंद्र में आए मरीज भी चिंतित थे और कोविड-19 का टीकाकरण भी नहीं हुआ।चिकित्सा संघ गोमिया के अध्यक्ष लक्ष्मी मजुमदार ने कहा वैश्विक महामारी के दौरान सभी अनुबंध कर्मी एवं सहियाकर्मी तन मन से […]
बराकर में नेत्र जांच शिविर लगाया गया,150 से ज्यादा लोगों ने कराई जांच
Spread the loveबराकर,ख़ास बात इंडिया:बराकर हनुमान चढ़ाई स्थित आशीर्वाद नरसिंग होम में रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गयाा. जहां डॉ0 सुप्रिया सिंह द्वारा 150 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की गई एवं उन्हें आंखों से संबंधित उचित सलाह दी गई. वहीं डॉ0 सुभाष […]
आसनसोल:बासुकीनाथ सेवा समिति ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन
Spread the loveआसनसोल:बासुकीनाथ सेवा समिति ने किया होली मिलन कार्यक्रम।गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित आरपीएफ एसोसिएशन के कार्यालय परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे डीआरएम परमानंद शर्मा तथा आरपीएफ कमांडेंट राहुल राज। डीआरएम ने होली की शुभकामनाएं देते हुए संस्था के प्रयासों की सराहना की।मंच पर […]