आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल गुजराती रिलीफ सोसाइटी के स्वर्ण जयंती वर्ष में पहली बार मृदा शिल्पी अवार्ड से मूर्तिकार को सम्मानित किया गया जिसमें आसनसोल गुजराती समाज के प्रमुख संजय त्रिवेदी, प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक जोशी, आसनसोल गुजराती रिलीफ सोसाइटी के प्रमुख निशांत शेठ, सचिव आशीष चौहान, सुनील कोठारी, मुकेश मेहता, वीरेश शेठ, कुनाल मेहता, जिग्नेश पटेल, दिव्य शेठ, आशीष टांक, छयेश चौहान आदि उपस्थित थे.मृदा शिल्पी 2021 अवार्ड के लिए निम्नलिथित लोगो को दिया गया जिनमे रंजीत पाल, बासुदेव रुद्र पाल, सुबोल पाल, गीता पाल, हरिरंजन पाल, अनिल रुद्र पाल, कृष्णा रुद्र पाल और नारायण पाल को यह पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया.
