आसनसोल:मंगलवार के दिन आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से अंडाल मोड गुरुद्वारा में 3 सिख बच्चों के स्कूल की फीस के लिए आर्थिक सहायता की जिसमें तकरीबन 40,000 की आर्थिक सहायता आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों द्वारा एवं 6000 की आर्थिक सहायता गुरमत लहर ऑर्गेनइजेशन के सदस्यों द्वारा की गई आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह ने कहा यह एक बहुत ही सौभाग्य वाला सेवा भाव का कार्य है जो गुरु महाराज हम लोगों से करवा रहे हैं हम लोग हमेशा चाहते हैं कि पश्चिम बर्दवान जिले में कोई भी सिख बच्चा पैसे के अभाव में अपनी पढ़ाई ना छोड़े इसीलिए यह सेवा भाव के कार्य से गुरु महाराज हम लोगों से सेवा ले रहा है आसनसोल सेंटरल गुरुद्वारा कमेटी के कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़ सचिव तरसेम सिंह ने कहा की यह कार्य हम लोग पिछले 15 से 20 सालों से इलाके में कर रहे हैं हम लोग यह सेवा गुरु महाराज जी करवा रहे हैं हमारे सभी सदस्य आपस में मिलजुल कर इस तरह की सेवा भावना से ही आसनसोल सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्य कर रही है किसी सिख बच्चे को अगर पढ़ाई लिखाई के किसी तरह की कोई दिक्कत आ रही है तो परिवार वाले हम लोगों से जरूर संपर्क करें स्थानक गुरुद्वारा के सहयोग से हम लोग उस परिवार को पूरा सहयोग करेंगे कृत्य करो नाम जपो वांड छको का जो उपदेश गुरु नानक साहिब जी ने दिया है उसको पालन करने का कार्य करने की कोशिश करते हैं पश्चिम बर्दवान जिले में जरूरतमंद सिख परिवारों को हर संभव सहायता करने की कोशिश की जाती है एवं अमृत छका के गुरु वाले बनाने की भी कोशिश की जाती है हमारा लक्ष्य यही रहता है कि समाज को नशा मुक्त करें ताकि यंग जनरेशन गुरु महाराज के उपदेश एवं गुरु की वाणी के साथ चलने की कोशिश करें, हम लोग परिवार के नाम नहीं बोलना चाहते हैं ताकि किसी परिवार को मन में कोई संकोच ना रहे इसीलिए परिवारों के नाम गुप्त ही रखने का हम लोगों ने सलाह की है ,सभी जरूरतमंद तीनों परिवारों के अभिभावकों को अंडाल गुरुद्वारा में बुलाकर अंडाल गुरुद्वारा के बाबाजी बाबा मुख्तार सिंह जी के हाथों बच्चों के परिवार को राशि सौंप दी गई इसके साथ आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से बाबा मुख्तार सिंह जी के स्वास्थ में जल्द सुधार के लिए गुरु महाराज जी को अरदास भी की गई एवं बाबा जी को शॉल ओढ़कर उनका सम्मान भी किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महेंद्र सिंह सलूजा करनैल सिंह तरसेम सिंह जगदीश सिंह अजीत सिंह सुखविंदर सिंह सुरजीत सिंह मक्कड़ सतपाल सिंह ने सफल बनाया।
Related Articles
आसनसोल नगर निगम चुनाव को लेकर कुल्टी में बीजेपी की हुई जरूरी बैठक
Spread the loveकुल्टी,ख़ास बात इंडिया:आज कुल्टी विधानसभा के विधायक कार्यालय में आसनसोल नगर निगम चुनाव के मद्देनजर जरूरी बैठक की गई | इस बैठक में कुल्टी विधानसभा की 28 वार्डों में से ज्यादा सीटों पर जीतने की चर्चा की गई | बैठक का मुख्य उद्देश्य था के आसनसोल नगर निगम चुनाव में ज्यादा से ज्यादा […]
सालानपुर के देंदुआ में सड़क हादसा,21 मिनी बस यात्री घायल
Spread the loveसालानपुर,प्रदीप सिंह:देंदुआ में ग्लास फैक्ट्री के निकल आज सुबह लगभग 11.30 बजे एक सड़क हादसा हुआ जिसमें लगभग 21 मिनी बस यात्री घायल हुए हैं।ज्ञात हो कि आज सुबह एक मिनी बस सालानपुर की ओर जा रही थी,तभी ग्लास फैक्ट्री और गणेश धर्म कांटा के निकट अनियंतित हो गई और खड़ी ट्रक से टकरा […]
पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ मिनीबस मालिकों काला झंडा लगाकर जताया विरोध
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:डीजल की कीमतों में उछाल के खिलाफ आज आसनसोल बस स्टैंड मे मिनिबस मालिको ने अपने बसो मे काले झंडे लगाकर विरोध जताया.इनका कहना है कि आज पुरे देश मे इस तरह से विरोध प्रदर्शन कीया जा रहा है.इनका कहना है कि जब 2018 मे आखिरी बार मिनि बसो के किराए […]