समाचार

आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने चलाया विद्या का लंगर: सुरजीत सिंह मक्कड़

Spread the love

आसनसोल:मंगलवार के दिन आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से अंडाल मोड गुरुद्वारा में 3 सिख बच्चों के स्कूल की फीस के लिए आर्थिक सहायता की जिसमें तकरीबन 40,000 की आर्थिक सहायता आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों द्वारा एवं 6000 की आर्थिक सहायता गुरमत लहर ऑर्गेनइजेशन के सदस्यों द्वारा की गई आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह ने कहा यह एक बहुत ही सौभाग्य वाला सेवा भाव का कार्य है जो गुरु महाराज हम लोगों से करवा रहे हैं हम लोग हमेशा चाहते हैं कि पश्चिम बर्दवान जिले में कोई भी सिख बच्चा पैसे के अभाव में अपनी पढ़ाई ना छोड़े इसीलिए यह सेवा भाव के कार्य से गुरु महाराज हम लोगों से सेवा ले रहा है आसनसोल सेंटरल गुरुद्वारा कमेटी के कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़ सचिव तरसेम सिंह ने कहा की यह कार्य हम लोग पिछले 15 से 20 सालों से इलाके में कर रहे हैं हम लोग यह सेवा गुरु महाराज जी करवा रहे हैं हमारे सभी सदस्य आपस में मिलजुल कर इस तरह की सेवा भावना से ही आसनसोल सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्य कर रही है किसी सिख बच्चे को अगर पढ़ाई लिखाई के किसी तरह की कोई दिक्कत आ रही है तो परिवार वाले हम लोगों से जरूर संपर्क करें स्थानक गुरुद्वारा के सहयोग से हम लोग उस परिवार को पूरा सहयोग करेंगे कृत्य करो नाम जपो वांड छको का जो उपदेश गुरु नानक साहिब जी ने दिया है उसको पालन करने का कार्य करने की कोशिश करते हैं पश्चिम बर्दवान जिले में जरूरतमंद सिख परिवारों को हर संभव सहायता करने की कोशिश की जाती है एवं अमृत छका के गुरु वाले बनाने की भी कोशिश की जाती है हमारा लक्ष्य यही रहता है कि समाज को नशा मुक्त करें ताकि यंग जनरेशन गुरु महाराज के उपदेश एवं गुरु की वाणी के साथ चलने की कोशिश करें, हम लोग परिवार के नाम नहीं बोलना चाहते हैं ताकि किसी परिवार को मन में कोई संकोच ना रहे इसीलिए परिवारों के नाम गुप्त ही रखने का हम लोगों ने सलाह की है ,सभी जरूरतमंद तीनों परिवारों के अभिभावकों को अंडाल गुरुद्वारा में बुलाकर अंडाल गुरुद्वारा के बाबाजी बाबा मुख्तार सिंह जी के हाथों बच्चों के परिवार को राशि सौंप दी गई इसके साथ आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से बाबा मुख्तार सिंह जी के स्वास्थ में जल्द सुधार के लिए गुरु महाराज जी को अरदास भी की गई एवं बाबा जी को शॉल ओढ़कर उनका सम्मान भी किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महेंद्र सिंह सलूजा करनैल सिंह तरसेम सिंह जगदीश सिंह अजीत सिंह सुखविंदर सिंह सुरजीत सिंह मक्कड़ सतपाल सिंह ने सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *