आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के सभी मंच साथी जोश और ऊर्जा के साथ एक उद्देश्य खेलकूद व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए, मंच की एकरूपता के साथ *CYCLOTHON* का आयोजन किया. मंच की लगभग 300 शाखाओं ने एक साथ एक ही समय में यह अदभुत व अविस्मरणीय आयोजन किया . इसी सन्दर्भ में *मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा एवं आसनसोल अनंता शाखा* ने आसनसोल में *CYCLOTHON* का आयोजन किया.शाखा के सदस्यो , बच्चो एवं इष्ट मित्रो ने इस आयोजन में अपनी सहभागिता दर्ज कीी. आसनसोल के लोको मैदान से शुरू करके VIP रोड , आश्रम मोड़ होते हुए महाबीर स्थान मंदिर के पास इस CYCLOTHON का समापन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री सुदीप अग्रवाल एवं प्रांतीय महामंत्री श्री संदीप शर्मा उपस्थित अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर CYCLOTHON को रवाना किया.सभी प्रतिभागियों के लिए महाबीर स्थान मंदिर में अल्पाहार की व्यवस्ता की गयी थी. मौके पर आसनसोल सिटी शाखा अध्यक्ष अभिषेक केड़िया , सचिव संदीप दारूका , कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल , युवा विकास संयोजक रौनक अग्रवाल और सह संयोजक बिनय मिहारिया एवं शाखा के कई सदस्य उपस्थित थे.आसनसोल अनंता शाखा की ओर से अध्यक्ष मेघा अग्रवाल , युवा विकास संयोजक स्वाति अग्रवाल एवं शाखा की सदस्याएं उपस्थित थीी.
