आसनसोल,ख़ास बात इंडिया: अंडाल के दक्षिण खंड हाई स्कूल में दूसरे सरकार योजना के तहत कैंप लगाया गया है.इस कैंप के निरीक्षण के लिए पहुंचे पश्चिम बर्दवान जिले के डी एम विभू गोयल और उनके साथ थे एडिशनल कमिश्नर विजय भारती.दोनो अधिकारियों ने आम लोगों से बातचीत की और उन्हें होने वाली परेशानियों की भी जानकारी ली.
