रानीगंज/आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:ऐतिहासिक शहर रानीगंज को अनुमंडल का दर्जा दिए जाने की मांग तेज हो गई है।गुरुवार को रानीगंज सिटीजंस फोरम ने शुरू किया अभियान।फोरम की तरफ से एक काफिला आसनसोल स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के लिए निकला और दफ़्तर के समक्ष शुरू हुआ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।इस अभियान में रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित दूसरी कई संस्थाओं का समर्थन है।फोरम के अध्यक्ष डॉक्टर राम दुलाल बोस तथा सचिव सरदार रविंदर सिंह ने ख़ास बात इंडिया को बताया कि 1847 से 1906 तक रानीगंज अनुमंडल था,लेकिन बाद में इसे खत्म कर दिया गया।इसे फिर से अनुमंडल बनाए जाने की मांग की जा रही है।
