प्रादेशिक

रात के अंधेरे में दुकानदार को धारदार हथियारों से किया बुरी तरह जख्मी

Spread the love

जामताडा, ख़ाास बात इंडिया, गौतम ठाकुर की रिपोर्ट: मिहिजाम में इनदिनों अपराध कर्मियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिन दहाड़े रंगदारी मांगने और नहीं मिलने पर रात के अंधेरे में जान मारने का किया प्रयास।एक राजा घटना प्रकाश में आया कि एक व्यक्ति अजय कुमार साव उम्र 41 वर्ष,पिता स्वर्गीय जट्टी प्रसाद साव साकिन कालीतल्ला वार्ड नंबर 11 थाना मिहिजाम जिला जामताड़ा का रहने वाला जोकि बैंक आफ बरोदा के निचे मोबाइल रिपेयर व जेरोक्स का दुकान चलाता है के पास कल दिनांक 24/09/2021को दिन दहाड़े साढ़े बारह-एक बजे के बीच मिहिजाम का ही रहने वाला (1) छोटु साव,पिता गोपाल साव,साकिन आमबगान थाना के पिछे,(2) नत्थु हाँड़ी,पिता योगेश हाँड़ी साकिन हाँड़ी पाड़ा, मिहिजाम, (3) प्रितम कुमार (पिता व पता नामालुम) नाम का अपराधिक पृष्ठभूमि के लोग अजय साव के मोबाइल दुकान, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जैसे व्यस्ततम और संवेदनशील चिन्हित स्थान पर आता है और दस हजार रुपये रंगदारी के रुप‌में मांगता है। और नहीं देने पर जान से मार कर फेंक देने की बात करता है.नशे के हालत को समझते हुये उक्त दुकानदार अजय साव ने उन सबों को भगा देता है।परंतु अजय साव को यह नहीं पता चला कि उपरोक्त अपराधिक लोगों ने उसपर अटैक कर वृहत्तर नुकसान पहुंचाने अथवा जान मारने के नियत से रेकी कर रहा था.रात्रि करीब 11:00 बजे जब अजय साव अपनी मोटरसाइकिल लेकर वापस अपनी घर जा रहा था,मौका देख और सुनसान हनुमान मंदिर-किशोरी साव धर्मशाला के पास पहले से घात लगाए उपरोक्त तीनों लोग खड़ा था ने अचानक अजय का रास्ता रोक कर बिना कुछ बोले चक्कु, धारदार हथियार तथा रड् से वार करने लगा।जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक वह लहु-लुहान हो गिर पड़ा था।पाॅकेट 5300 रुपया नगदी और शादी में मिले डेढ़ भर सोना का चेन छिन कर उसे अधमरा और लोगों को जुटने से वह लोग भाग खड़ा हुया। इसके उपरांत उस अजय साव को अधमरा हालात में परिवार व पड़ोस के लोगों के सहायता से अस्पताल व थाना पहुँचाया गया जहाँ से इनजुरी काटा गया और इलाज किया जा रहा है.(अजय साव द्वारा उपरोक्त आरोप पर संपूर्ण लिखित बयान के आधार पर यह प्रतिवेदन लिखा गया है,काॅपी सुरक्षित )*मिहिजाम थाना प्रभारी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि आज एसपी जामताड़ा साहब का थाना इंस्पेकशन था,परंतु इस विषय पर आवेदन प्राप्ति एवं उचित आगामी कानूनी कार्रवाई करने की बात को स्वीकारी हैं।असामाजिक तत्वों के सामिल इन आरोपित लोगों पर पुर्व से ही जुया,सट्टा-गेसींग रंगदारी का बहुत केस तथा मोटर साईकिल चोरी की मुकदमा संख्या 113/2016 इत्यादी जामताड़ा न्यायालय में लंबित है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *